टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का अब तक का सफर, 61.11% मुकाबले में मिली है जीत
ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 36 मुकाबले खेले हैं जिसमें 22 में जीत और 14 मुकाबलों में उसे हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया का विनिंग परसेंटेज 61.11का है।
क्रिकेट इतिहास में टी-20 वर्ल्ड कप अब तक 7 बार खेला गया है। दिग्गजों से सजी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछला टी-20 वर्ल्ड कप जो यूएई में खेल गया था उसमें जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 36 मुकाबले खेले हैं जिसमें 22 में जीत और 14 मुकाबलों में उसे हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया का विनिंग परसेंटेज 61.11 का है।
आइए नजर डालते हैं ऑस्ट्रेलिया के टी20 वर्ल्ड कप के सफर पर-
Trending
टी20 वर्ल्ड कप 2007 : दिग्गजों से सजी ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप 2007 को जीतने की सबसे प्रबल दावेदार थी। रिकी पॉटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले ही मुकाबले में जिम्बॉब्वे के हाथों 5 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इसके बाद इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका को हराते हुए उसने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। सेमीफाइनल में उसे टीम इंडिया के हाथों 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। टी20 वर्ल्ड कप 2007 टीम इंडिया ने जीता था।
टी20 वर्ल्ड कप 2009: टी20 वर्ल्ड कप 2009 इंग्लैंड में आयोजित किया गया था। टी20 वर्ल्ड कप 2009 क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। रिकी पॉटिंग की टीम को ग्रुप स्टेज में अपने पहले ही दो मैचों में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के हाथों करारी शिकस्त का सामना करने के बाद वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था। टी20 वर्ल्ड कप 2009 पाकिस्तान ने जीता था।
टी20 वर्ल्ड कप 2010: वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2010 को इंग्लैंड टीम ने जीता था। माइकल क्लार्क की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2010 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बेहतर वर्ल्ड कप था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस वर्ल्ड कप में एकमात्र मुकाबला फाइनल में इंग्लैंड के हाथों ही हारा था।
टी20 वर्ल्ड कप 2012: यह वर्ल्ड कप श्रीलंका में आयोजित किया गया था। इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम जॉर्ज बेली की कप्तानी में मैदान पर उतरी और उसने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले जीते थे। वहीं सुपर 8 में उसे पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वेस्टइंडीज की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 74 रनों से हराया था। टी20 वर्ल्ड कप 2012 वेस्टइंडीज ने जीता था।
Win Big, Make Your Cricket Tales Now