Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप: इंडिया का अब तक का सफर, 60.52 प्रतिशत से ज्यादा मुकाबलों में मिली है जीत

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर किसी रोलर-कोस्टर राइड से कम नहीं रहा है। इतिहास में अब तक 7 बार टी20 वर्ल्ड कप खेला गया जिसमें 1 बार भारत विश्व चैंपियन बना।

Advertisement
India's Performance In Twenty20 World Cups
India's Performance In Twenty20 World Cups (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 31, 2021 • 08:06 AM

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर किसी रोलर-कोस्टर राइड से कम नहीं रहा है। इतिहास में अब तक 7 बार टी20 वर्ल्ड कप खेला गया है। टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 38 मुकाबले खेले हैं जिसमें 23 में जीत और 13 मुकाबलों में उसे हार मिली है 1 मुकाबला टाई और 1 मैच रद्द रहा है। टीम इंडिया का विनिंग परसेंटेज 60.52 का रहा है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 31, 2021 • 08:06 AM

आइए नजर डालते हैं टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप के सफर पर- 

Trending

टी20 वर्ल्ड कप 2007: इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया नए कप्तान एम एस धोनी के साथ मैदान पर उतरी थी। धोनी ने इस वर्ल्ड कप में ना केवल खुद को साबित किया बल्कि वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था जो बारिश की भेंट चढ़ गया था। इस मैच के बाद टीम इंडिया ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को करारी शिकस्त देते हुए वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। 

भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच टाई हो गया था और बॉल आउट से इसका फैसला हुआ था। इसके बाद सुपर 8 लीग मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड से हारने के बाद इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में मजबूत ऑस्ट्रेलिया को हराया और 24 सिंतबर को दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग के मैदान पर पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2007 का खिताब अपने नाम किया था।

टी20 वर्ल्ड कप 2009: टी20 वर्ल्ड कप 2009 इंग्लैंड में आयोजित किया गया था जिसे पाकिस्तान की टीम ने जीता था। टी20 वर्ल्ड कप 2007 की विजेता, टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2009 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था। धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका से लगातार तीन मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। वर्ल्ड कप 2009 में टीम इंडिया को एकमात्र जीत आयरलैंड के खिलाफ मिली थी।

टी20 वर्ल्ड कप 2010: वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2010 को इंग्लैंड टीम ने जीता था। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की शुरुआत ठीक रही थी और उसने अपने पहले दो मुकाबलों में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम को हराया था। लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका से हारकर उसे टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था। 

Advertisement

Read More

Win Big, Make Your Cricket Tales Now

Advertisement