Advertisement
Advertisement
Advertisement

शर्मनाक! पूरे वनडे करियर में नहीं लगा पाए एक भी छक्का, एक इंडियन भी लिस्ट में शामिल

3 Batters Who Never Hit Six In Their Entire ODI Career : आज हम आपको तीन ऐसे बल्लेबाज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने पूरे वनडे करियर में एक भी छक्का नहीं लगाया।

Advertisement
Cricket Image for शर्मनाक! पूरे वनडे करियर में नहीं लगा पाए एक भी छक्का, एक इंडियन भी लिस्ट में शामि
Cricket Image for शर्मनाक! पूरे वनडे करियर में नहीं लगा पाए एक भी छक्का, एक इंडियन भी लिस्ट में शामि (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 01, 2022 • 03:55 PM

जब से टी-20 क्रिकेट अस्तित्व में आया है तभी से फैंस को जमकर तीनों फॉर्मैट में जमकर छक्के देखने को मिल रहे हैं। टी-20 के चलते ही वनडे क्रिकेट में भी बल्लेबाज़ों के रवैय्ये में बदलाव आय़ा है और वो सिंगल-डबल के साथ-साथ चौकों-छक्कों के जरिए भी रन बनाते हैं। लेकिन क्या आप ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जिन्होंने अपने पूरे वनडे करियर के दौरान एक भी छक्का नहीं लगाया। चलिए आज हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो अपने पूरे वनडे करियर के दौरान छक्का नहीं लगा पाए। इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 01, 2022 • 03:55 PM

1. थिलन समरवीरा (53 वनडे, 42 पारी)

Trending

श्रीलंका के लिए टेस्ट मैचों में कमाल करने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ थिलन समरवीरा वनडे क्रिकेट में वैसा कमाल नहीं कर पाए। समरवीरा ने श्रीलंका के लिए 53 वनडे मैचों में, 27.80 की औसत से सिर्फ 862 रन बनाए। कुल मिलाकर बाउंड्री की बात करें तो समरवीरा के बल्ले से कुल 76 चौके देखने को मिले लेकिन वो छक्का एक भी नहीं लगा पाए। दिलचस्प बात यह है कि वनडे में छक्का ना लगा पाने वाले समरवीरा ने टी 20 में, 16 छक्के लगा दिए औऱ इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 136.48 का रहा।

2. कैल्लम फर्ग्यूसन (30 वनडे, 25 पारियां)

कैल्लम फर्ग्यूसन एक समय ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम के नियमित सदस्य बन चुके थे लेकिन दुख की बात है कि 2011 के बाद चयनकर्ताओं ने फर्ग्यूसन को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया। अपने मामूली वनडे करियर में, इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने सिर्फ 30 मैच खेले और 41.43 की औसत से 663 रन बनाए। दिलचस्प बात ये है कि टी20 में भी फर्ग्यूसन के नाम दो शतक और 67 छक्के हैं। लेकिन वनडे में वो एक भी छक्का नहीं लगा पाए।

3. मनोज प्रभाकर (130 वनडे, 98 पारियां)

मनोज प्रभाकर एक ऐसा नाम जिसने कई मौकों पर भारतीय टीम के लिए शानदार पारियां खेली और टीम को संकट से उबारा। अगर उनके वनडे करियर की बात करें तो वनडे क्रिकेट में प्रभाकर ने कुल 130 वनडे खेले और 1858 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 11 अर्द्धशतक भी बनाए। दिलचस्प बात ये है कि प्रभाकर भी भारत के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ओपनिंग करने वाले बहुत कम भारतीयों में से एक हैं।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

हालांकि, दुख की बात ये रही कि वो अपने पूरे वनडे करियर में एक भी छक्का नहीं लगा पाए। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में भी ये ऑलराउंडर 39 टेस्ट खेलने में कामयाब रहा और टेस्ट क्रिकेट में वो चार छक्के लगाने में भी सफल रहे।

Advertisement

Win Big, Make Your Cricket Tales Now

Advertisement