Advertisement
Advertisement
Advertisement

माइकल क्लार्क से जुड़ी कुछ रोचक बातें

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के खत्म होने के साथ माइकल क्लार्क का शानदार इंटरनेशनल करियर समाप्त हो गया। ऑस्ट्रेलिया को चौथी बारी वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले क्लार्क ने कई मौकों पर अपने शानदार खेल से टीम को जीत दिलाई।

Advertisement
Interesting facts and trivia about Michael Clarke
Interesting facts and trivia about Michael Clarke ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 22, 2015 • 07:50 PM

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के खत्म होने के साथ माइकल क्लार्क का शानदार इंटरनेशनल करियर समाप्त हो गया। ऑस्ट्रेलिया को चौथी बारी वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले क्लार्क ने कई मौकों पर अपने शानदार खेल से टीम को जीत दिलाई। आइए जानतें हैं उनसे जुड़ी रोचक बातें...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 22, 2015 • 07:50 PM

माइकल क्लार्क से जुड़ी रोचक बातें

# इसी साल माइकल क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी धरती पर हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड जीता है। यह चौथी बार था जब ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया। वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में क्लार्क ने महत्वपूर्ण रोल निभाते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 72 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। क्लार्क दो बार (2007,2015) में वर्ल्ड कप और साल 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं

# 22  नवंबर 2012 को एडिलेड ओवल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। इस दोहरे शतक के साथ क्लार्क टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में चार दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए थे। 

# साल 2012 में टेस्ट मैचों में 1595 रन बनाने के साथ क्लार्क एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी बन गए थे। क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियन टीम के पूर्व कप्तान और साथी रिकी पॉन्टिंग के 1544 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा था। 

# क्लार्क सर गारफिल्ड सोबर्स ट्रॉफी भी जीत चुके हैं। इसके अलावा साल 2013 में वह आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से भी सम्मानति किए जा चुके हैं। 

# क्लार्क को साल 2010 में क्रिकेट पत्रिका विजडन ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना था। इसके अलावा वह 2012 में विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड ऑफ द ईयर भी चुने गए हैं। 

# क्लार्क अकेले ऐसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जिन्होंने पर्दापण पर विदेशी धरती और अपने देश में पहला टेस्ट मैच खेलते हुए शतक जड़ा है।उन्होंने साल 2004 में बेंगलुरू में भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरूआत करी थी। क्लार्क ने इस मैच में 151 रन की शानदार पारी खेली थी।इसके बाद नंवबर 2004 में ब्रिसबेन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए क्लार्क ने 141 रन बनाए थे। 

# टेस्ट क्रिकेट में माइकल क्लार्क का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 9 रन पर 6 विकेट हैं जो उन्होंने साल 2004 में मुबंई टेस्ट में भारत के खिलाफ किया था। यह माइकल क्लार्क की पहली टेस्ट सीरीज थी। 

# टेस्ट क्रिकेट में माइकल क्लार्क का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 329 रन का है जो उन्होंने साल 2012 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ बनाया था। यह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्ति स्कोर है। 

# 2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली यादगार जीत में क्लार्क ने महत्वपूर्ण किरदार निभाया था। कैपटाउन टेस्ट में मॉर्ने मॉर्कल की घातक गेंदबाजी के सामनें क्लार्क ने 161 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। सीरीज के बाद मेडिकल जांच में पता चला था कि सीरीज की अधिकतर पारियों में क्लार्क चोटिल कंधे के साथ खेले थे। 

# माइकल क्लार्क ने 74 वन डे मैचों में टीम की कप्तानी करी है और इसमें से 50 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल करी है। क्लार्क ने 245 वन डे मैचों में 44.58 की एवरेज से 7981 रन बनाए हैं जिसमें 8 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 114 टेस्ट मैचों में क्लार्क ने 49.30 की औसत से 8628 रन बनाए हैं जिसमें 28 शतक और 27 अर्धशतक शामिल है। 

# माइकल क्लार्क अपने पूरे इंटरनेशनल करियर के दौरान बेहतरीन स्लिप फिल्डर रहे हैं। क्लार्क ने स्लिप मे फील्डिंग करते हुए टेस्ट मैचों में 125 औऱ वन डे में 106 कैच पकड़े हैं। क्लार्क उन कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं जो अपने दोनों हाथों (दाएं-बाएं) से सटीक कैंद फेंकने में माहिर हैं। 


 

Advertisement

Win Big, Make Your Cricket Tales Now

TAGS
Advertisement