वो 5 इंटरनेशनल क्रिकेटर,जिनकी मौत बहुत कम उम्र में हो गई
इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने शुरूआत से अपने खेल से फैंस का दिल जीता। लेकिन मैदान या मैदान से बाहर हुई किसी घटना के कारण कम उम्र में उनकी मौत हो गई, आइए जानते हैं उन

hansie cronje and phil hughes (CRICKETNMORE)
इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने शुरूआत से अपने खेल से फैंस का दिल जीता। लेकिन मैदान या मैदान से बाहर हुई किसी घटना के कारण कम उम्र में उनकी मौत हो गई, आइए जानते हैं उन क्रिकेटर्स के बारे में
हैंसी क्रोनिए
साउथ अफ्रीका के महान कप्तान हैंसी क्रोनिए की मौत साल 2002 में एक विमान दुर्घटना में हुई थी, उस समय उनकी उम्र 32 साल थी। 2002 में हवाई यात्रा के दौरान उनका विमान ओटेन्क्यूआ पहाड़ से टकरा गया था और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी थी।
Advertisement
Win Big, Make Your Cricket Tales Now
கிரிக்கெட்: Tamil Cricket News