पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ियों को दिखान होगा दम

Updated: Tue, Mar 15 2016 14:17 IST

पहले एडिशन की रनरअप औऱ 2009 टी-20 वर्ल्ड कप की चैंपियन पाकिस्तान की टीम को कप के दावेदार के रूप में कम नही आंका जा सकता। टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सफर शानदार रहा है और उसने 30 मैच में 18 मैच जीते हैं हालांकि पिछले कुछ समय से टी-20 में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। बल्लेबाजी टीम का कमजोर औऱ गेंदबाजी मजबूत पक्ष है। मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, उमर अकमल औऱ शाहिद अफरीदी जैसे खिलाड़ी अपने रूतबे के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। मिडल ऑर्डर में सरफराज अहमद अच्छी फॉर्म में हैं। पाकिस्तान के पास फिलहाल दुनिया का सबसे बेहतरीन पैस अटैक है। बैन के बाद लौटे मोहम्मद आमिर एशिया कप में अपना जलवा दिखा ही चुके हैं और उनका साथ देने के लिए वहाब रियाज भी हैं। 

स्टार खिलाड़ी- शाहिद अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक

टीम शेड्यूल

16 मार्च, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, कोलकाता में

19 मार्च, पाकिस्तान बनाम भारत, कोलकाता में

22 मार्च, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, मोहाली में

25 मार्च, पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली में

टीम इस प्रकार है

शाहिद अफरीदी (कप्तान।), अनवर अली, इमाद वसीम, खालिद लतीफ, अहमद शहजाद, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद समी, सरफराज अहमद, Sharjeel खान, शोएब मलिक, उमर अकमल और वहाब रियाज।

அதிகம் பார்க்கப்பட்டவை