Advertisement
Advertisement
Advertisement

कलाई के जादूगर मोहम्मद अजहरुद्दीन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

भारतीय क्रिकेट में यदि सबसे कलात्मक बल्लेबाज की बात की जाती है तो मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम सबसे पहले आता है। मोहम्मद अजहरुद्दीन को कलाई का जादूगर भी कहते थे और साथ ही अजहर क्रिकेट की दुनिया में सबसे सफल

Advertisement
कलाई के जादूगर मोहम्मद अजहरुद्दीन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
कलाई के जादूगर मोहम्मद अजहरुद्दीन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 23, 2016 • 01:15 PM

भारतीय क्रिकेट में यदि सबसे कलात्मक बल्लेबाज की बात की जाती है तो मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम सबसे पहले आता है। मोहम्मद अजहरुद्दीन को कलाई का जादूगर भी कहते थे और साथ ही अजहर क्रिकेट की दुनिया में सबसे सफल कप्तान भी माने जाते हैं। आईए जानते हैं अजहर की जीवन से जुड़ी कई दिलचस्प बातें:

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 23, 2016 • 01:15 PM

# मोहम्मद अजहरुद्दीन का जन्म 8 फऱवरी 1963 को हैदराबाद में हुआ था। 

# अजहर की बल्लेबाजी का जादू 1990 के दशक में हर एक क्रिकेट प्रेमियों के सर चढ़कर बोला था। शानदार बल्लेबाजी के कारण लोग अजहर  को “कलाई के जादूगर” के नाम से जानने लगे थे।

# मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 से 1999 तक भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करी थी।

# अजहर की कप्तानी में भारत ने 47 टेस्ट मैच खेले जिसमें भारत को 14 मैचों में जीत और 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा तो वहीं वनडे में अजहर ने 174 मैचों में कप्तानी की है और 90 मैचों में जीत औऱ 76 मैचों में हार का सामना करना पड़ा ।

# मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 99 टेस्ट मैच खेलकर 6,216 रन बनाए जिसमें 22 शतक और 21 अर्धशतक शामिल है। वनडे क्रिकेट में अजहर ने 334 मैच खेलकर 9,378 रन जमाए । वनडे क्रिकेट में अजहर ने 7 शतक और 58 अर्धशतक जमाए।

# मोहम्मद अजहरुद्दीन को भारत के सफलतम कप्तानों में से एक माना जाता है।

# क्रिकेट के मैदान पर अजहरुद्दीन का आगाज शानदार था। साल 1984 में मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। अजहर ने लगातार 3 टेस्ट मैचों की पहली पारी में 3 शतक जमाकर इतिहास लिख दिया था।

# मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत के सबसे बेहतरीन फील्डरों में से एक थे। अजहरुद्दीन ने टेस्ट क्रिकेट के अपने करियर में 105 कैच लपके तो वहीं वनडे में 156 कैच लपक कर कमाल कर दिया था।

# श्रीलंका के खिलाफ 199 रन अजहर का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर है।

# मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हैदराबाद के निजाम कॉलेज से कॉमेर्स में बैचलर की डिग्री ली थी।

# अजहरुद्दीन ने अपने आखरी टेस्ट मैच में भी शतक जमाया था। अजहर ने अपने पूरे करियर में कुल 99 टेस्ट मैच खेले।

# अजहर ने अपनी निजी जिन्दगी में 2 शादियां करी थी। अजहर ने पहली शादी नौरीन से की थी। अजहर ने साल 1996 को नौरीन को तलाक दे दिया था और बाद में अजहर ने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री संगीता बिजलानी से शादी कर ली थी। लेकिन ये शादी भी लगभग 14 साल ही चली औऱ दोनों ने तलाक ले लिया।

# साल 2000 में मोहम्मद अजहरुद्दीन मैच फिक्सिंग प्रकरण में फंसे थे जिसके कारण बीसीसीआई ने अजहर पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया। अजहर ने बीसीसीआई के फैसले के खिलाफ अदालत गए और 8 नवंबर 2012 को आंध्र प्रदेश कोर्ट ने अजहर पर से लगाया आजीवन बैन हटा दिया।

# साल 2009 में अजहर ने अपना राजनीति करियर कांग्रेस पार्टी के साथ शुरु किया औऱ मुरादाबाद से सांसद बने थे।

# अजहर को साल 1991 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द इयर के खिताब से नवाजा गया तो वहीं साल 1986 में अर्जुन अवार्ड के अलावा साल 1988 में पद्म श्री के खिताब से नवाजा गया था।

# अपनी पहली पत्नी नौरीन से अजहर के 2 बेटे हुए अयाज और अशद,  लेकिन 16 सितंबर 2011 को एक हादसे में अजहर के बेटे अयाज की मौत हो गई।

# जानी मानी फिल्म निर्माता एकता कपूर मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर एक बायोपिक फिल्म बना रही हैं जिसका नाम अजहर है। अजहर की भूमिका फिल्म में इमरान हाशमी निभा रहे हैं तो वहीं मोहम्‍मद अजहरुद्दीन की पहली पत्नी नौरीन का किरदार प्राची देसाई निभा रही हैं। इसके अलावा संगीता बिजलानी की भूमिका में नरगिस फाकरी हैं।

अजहर की जिन्दगी पर बनी यह फिल्म मई में पर्दे पर आएगी। अब देखना ये है कि अजहर के ऊपर लगा दाग क्या इस फिल्म के जरिए धो पाएगें। क्या अजहर के खोए प्रशंसक अपने इस सितारे को देखने सिनेमा घरों में आएगें।

Advertisement

Win Big, Make Your Cricket Tales Now

TAGS
Advertisement