शांति और आपसी समन्वय से साथ रह सकते हैं भारत व पाक- इमरान
करांची/नई दिल्ली, 30 अप्रैल (हि.स.)। भारत और पाकिस्तान के बीच बेहतर खेल और राजनीतिक संबंधों की मांग करते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने कहा कि दोनों पड़ोसी देश शांति और आपसी समन्वय से साथ रह सकते हैं।
करांची/नई दिल्ली, 30 अप्रैल (हि.स.)। भारत और पाकिस्तान के बीच बेहतर खेल और राजनीतिक संबंधों की मांग करते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने कहा कि दोनों पड़ोसी देश शांति और आपसी समन्वय से साथ रह सकते हैं।
इमरान ने कहा किमेरा हमेशा से मानना रहा है कि दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों के लिये क्रिकेट संबंध जरूरी हैं।’ तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान ने दुबई में एक न्यूज चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा किआपसी संबंध अच्छे नहीं रहने पर हम बहुत कुछ खो देंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान टीम के लिये मैच विनर साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा किमैने हाल ही में वसीम अकरम से बात की और हम दोनों का मानना है कि यदि इरफान को तैयार किया जाये तो वह पाकिस्तान के लिये मैच विनर बन सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील
Win Big, Make Your Cricket Tales Now