Advertisement

ICC WORLD T20 2012: फाइनल का तिलिस्म तोड़ने में नाकामयाब हुआ था श्रीलंका, वेस्ट इंडीज बना था T20 का बादशाह

ICC WORLD T20 2012: टी-20 वर्ल्ड कप 2012 ने वेस्ट इंडीज क्रिकेट में नई जान फूंकने का काम किया था। साल 1975 और 1979 में एक-दिवसीय विश्वकप को जीतने वाली वेस्ट इंडीज टीम की साख कहीं खो चुकी थी। डैरेन

Advertisement
West Indies Champion
West Indies Champion (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 28, 2021 • 08:56 AM

ICC WORLD T20 2012: टी-20 वर्ल्ड कप 2012 ने वेस्ट इंडीज क्रिकेट में नई जान फूंकने का काम किया था। साल 1975 और 1979 में एक-दिवसीय विश्वकप को जीतने वाली वेस्ट इंडीज टीम की साख कहीं खो चुकी थी। डैरेन सैमी की कप्तानी में ना केवल वेस्ट इंडीज टीम ने मेजबान श्रीलंका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप जीता बल्कि विश्व भर की टीमों को यह संकेत दे दिया कि लंबे समय तक वह क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट पर राज करने वाली है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 28, 2021 • 08:56 AM

टी-20 वर्ल्ड कप 2012 का आयोजन श्रीलंका में किया गया था। दिग्गजों से सजी श्रीलंकाई टीम वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी लेकिन एक बार फिर वह फाइनल का तिलिस्म तोड़ने में नाकामयाब साबित हुई और उसे वेस्ट इंडीज के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। 2007 में श्रीलंका को एकदिवसीय क्रिकेट के विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने, 2009 में टी-20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान ने जबकि 2011 में एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारत ने हराया था।

Trending

वेस्ट इंडीज को ग्रुप स्टेज में करना पड़ा था दिक्कतों का सामना

वेस्ट इंडीज की टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2012 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 17 रनों से जीता था। वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में क्रिस गेल के 54 और मार्लन सैमुअल्स के 50 रनों की बदौलत 191 रन बनाए थे। 

बारिश से बाधित इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने शेन वॉटसन के 24 गेंदों पर ताबड़तोड़ 41 रनों की पारी के बदौलत जीत लिया था। वहीं वेस्ट इंडीज टीम का दूसरा मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ था। इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 129 रन बनाए थे। लेकिन 19 ओवर के बाद बारिश के चलते खेल दोबारा शुरू ना हो सका और दोनों टीमों को 1-1 अंक से ही संतोष करना पड़ा था।

इंग्लैंड को हराकर वेस्ट इंडीज ने जीता था पहला मुकाबला: वेस्ट इंडीज की टीम ने सुपर 8 का अपना पहला मुकाबला इंग्लैंड टीम के साथ खेला था। इस मुकाबले को वेस्ट इंडीज ने 15 रनों से जीता था। वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉनसन चार्ल्स की विस्फोटक पारी की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे। चार्ल्स ने इस मुकाबले में 56 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 84 रनों की पारी खेली थी। 180 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में महज 164 रन ही बना सकी थी।

श्रीलंका ने दिखाया था आईना

इंग्लैंड से मिली जीत के बाद वेस्ट इंडीज टीम का अगला मुकाबला मेजबान श्रीलंका से था। इस मुकाबले को श्रीलंका ने बड़े ही आसानी से 9 विकेट से जीत लिया था। श्रीलंका टीम की कसी हुई गेंदबाजी के आगे वेस्ट इंडीज टीम के बल्लेबाजों की एक भी ना चली और वह निर्धारित 20 ओवरों में महज 129 रन ही बना सके थे। 

Advertisement

Read More

Win Big, Make Your Cricket Tales Now

Advertisement