Advertisement

5 बड़े फैक्टर जो भारत-न्यूजीलैंड के Champions Trophy 2025 फाइनल में अहम साबित हो सकते हैं 

India-New Zealand Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (9 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आइए जानते हैं पांच  बड़े फैक्टर जो इस...

Advertisement
 5 बड़े फैक्टर जो भारत-न्यूजीलैंड के Champions Trophy 2025 फाइनल में अहम साबित हो सकते हैं 
5 बड़े फैक्टर जो भारत-न्यूजीलैंड के Champions Trophy 2025 फाइनल में अहम साबित हो सकते हैं  (Image Source: ICC)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 07, 2025 • 12:58 PM

India-New Zealand Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (9 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आइए जानते हैं पांच  बड़े फैक्टर जो इस खिताबी मुकाबले का भाग्य तय कर सकते हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 07, 2025 • 12:58 PM

मैटर हेनरी की शुरूआती गेंदबाजी

Trending

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए हैं। जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ दुबई में ही हुए लीग स्टेज के मुकाबले में 5 विकेट लिए थे।  हेनरी ने पहले मुकाबले में शुभमन गिल और विराट कोहली का विकेट लेकर भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था। फाइनल में शुरूआत में उनकी गेंदबाजी न्यूजीलैंड के लिए बढ़त हासिल करने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

चक्रवर्ती की मिस्ट्री स्पिन

स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टूर्नामेंट में देरी से मौका मिला और न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू करते हुए उन्होंने 42 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले चक्रवर्ती का यह दूसरा ही मैच था। मिस्ट्री गेंदबाज वरुण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट हासिल किए थे। दुबई की पिच पर फाइनल में चक्रवर्ती भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। 

रविंद्र और विलियमसन का खतरा

युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र औऱ दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में खेले गए सेमीफाइनल में शतक लगाकर फाइनल में आए हैं। दोनों ने मिलकर सेमीफाइनल में दूसरे विकेट के लिए 164 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी। दोनों के खिलाड़ी स्पिन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं। 

विलियमसन ने भारत के खिलाफ हुए लीग स्टेज मैच में 81 रन की शानदार पारी खेली थी और रचिन रविंद्र ने 25 रन बनाए थे। दोनों इस पिच पर भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। 

रोहित से बड़ी पारी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टूर्नामेंट में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं औऱ उनका बेस्ट स्कोर 41 रन रहा है जो बांग्लादेश के खिलाफ आया था। हालांकि उन्होंने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में 20 प्लस रनो की पारी खेलकर टीम को तेजी से शुरूआत दी। अगर भारत को फाइनल में कमाल करना है तो रोहित को बड़ी पारी खेलनी होगी। 

पिच फैक्टर

Also Read: Funding To Save Test Cricket

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच चर्चा का विषय रही हैं। हाइब्रिड मॉडल के चलते भारतीय टीम यहां अपने मुकाबले खेल रही है। दुबई की पिचें धीमी रही हैं और स्पिनरों को मदद करती रही हैं। ऑस्ट्रेलिया ने यहां सबसे अधिक 264 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने 11 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल की। पाकिस्तान की पिचों पर बड़े स्कोर बने हैं खासकर लाहौर मेंय़ जिसमें न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में रिकॉर्ड 362-6 रन बनाए,और साउथ अफ्रीका को 312-9 पर रोक दिया।

Advertisement

Win Big, Make Your Cricket Tales Now

Advertisement