Cricket Tales: क्या आप जानते हैं कि बरसात रुकने और किसी भी तरह क्रिकेट शुरू होने की आँख-मिचौली में किस पुराने टेस्ट को सबसे ज्यादा याद किया गया? 1968 में ओवल में एशेज टेस्ट का आखिरी दिन- तब भी बारिश थी और तब भी इंग्लैंड टेस्ट जीतने की उम्मीद लगाए था- संयोग से बारिश रुकी तो चुनौती थी कि फटाफट ग्राउंड को खेल के लिए फिट करो। क्या किया था तब? जब वास्तव में, खेल शुरू हुआ तो इंग्लैंड को टेस्ट जीतने के लिए 5 विकेट लेने थे और सिर्फ 75 मिनट का समय बचा था। सोचिए कैसी क्रिकेट हुई होगी तब? अब सीधे ओवल चलते हैं-
टेस्ट की तारीखें 22-27 अगस्त, 1968 और ये सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट था। पिछले 4 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे था और एशेज पर उनका अधिकार हो चुका था पर इंग्लैंड की कोशिश थी 1-1 की बराबरी की।
तब इंग्लैंड की टीम में एड्रिच, मिलबर्न, डेक्सटर, काउड्रे और ग्रेवेनी, डी'ओलिवेरा और नॉट जैसे बल्लेबाज थे जबकि गेंदबाजी में स्नो और ब्राउन, अंडरवुड और इलिंगवर्थ थे। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। जब स्कोर 238-4 था तो ओपनर एड्रिच का साथ देने डी'ओलिवेरा आए। डॉली के लिए, ये दक्षिण अफ्रीका के अगले टूर के लिए टीम में जगह पक्की करने का संभवतः आखिरी मौका था और वे जम गए। डी'ओलिवेरा 158, एड्रिच 164 और इंग्लैंड ने 494 रन बनाए। बिल लॉरी के 135 के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 324 रन बनाए। इस दौरान पिच का मिजाज बदलता साफ़ दिखाई दे रहा था और इसीलिए ऑस्ट्रेलिया ने भी इंग्लैंड को दूसरी पारी में सिर्फ 181 पर आउट कर दिया।
