Cricket Tales - कहानी एक अजीब टेस्ट हैट्रिक जिसके 3 विकेट न सिर्फ 3 अलग-अलग ओवर में, दो पारी में आए - एक गेंदबाज के लगातार गेंदों पर तीन विकेट- ये हुई हैट्रिक। जब गेंदबाज की लगातार तीन गेंद में विकेट, भले ही इनमें दूरी हो तो इसे कहते हैं 'ब्रोकन हैट्रिक'। इस दूरी के चक्कर में कई बार तो गेंदबाज को भी यह एहसास नहीं होता कि हैट्रिक दर्ज की है।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसी मिसाल हैं जबकि अलग-अलग पारी में, लेकिन लगातार 3 गेंद पर 3 विकेट लिए और हैट्रिक बन गई। एक और बिलकुल अनोखी मिसाल इंटरनेशनल क्रिकेट की है जब हैट्रिक के विकेट, न सिर्फ तीन अलग-अलग ओवर में, दो अलग-अलग पारी में आए। इस अनोखी हैट्रिक को देखने दिसंबर 1988 के ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज पर्थ टेस्ट में जाना होगा।
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 449 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया- कप्तान विव रिचर्ड्स 146 रन (102 रन बाउंड्री शॉट से)। मर्व ह्यूज ने 5 विकेट लिए और वेस्टइंडीज के आखिरी 5 विकेट 28 रन में गिरे जिनमें ह्यूज ने पारी के 122वें ओवर की आखिरी गेंद पर सर कर्टली एम्ब्रोस का विकेट लिया और बाद में 124वें ओवर की पहली गेंद पर पैट्रिक पैटरसन को आउट कर पारी को खत्म किया। जवाब में, ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन स्टंप से पहले 395/8 पर, पारी को समाप्त घोषित किया।