Advertisement
Advertisement
Advertisement

India vs England T20I: भारत- इंग्लैंड टी-20 सीरीज का शेड्यूल, टाइम टेबल और टीम से जुड़ी पूरी डिटेल्स

टेस्ट सीरीज के समापन के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 12 मार्च को होगा। सीरीज का दूसरा मैच 14, तीसरा 16, चौथा 18 और पांचवां तथा अंतिम मैच 20 मार्च

Advertisement
Cricket Image for India vs England T20I: भारत- इंग्लैंड टी-20 सीरीज का शेड्यूल, टाइम टेबल
Cricket Image for India vs England T20I: भारत- इंग्लैंड टी-20 सीरीज का शेड्यूल, टाइम टेबल (India vs England T20I Series, Image Credit: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 27, 2021 • 04:10 PM

टेस्ट सीरीज के समापन के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 12 मार्च को होगा। सीरीज का दूसरा मैच 14, तीसरा 16, चौथा 18 और पांचवां तथा अंतिम मैच 20 मार्च को खेला जाएगा। सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिनती शुरूआत भारतीय समय के अनुसार रात 7 बजे से होगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 27, 2021 • 04:10 PM

इस सीरीज के बीसीसीआई ने 19 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें इशान किशन, ऑलराउंडर राहुल तेवतिया राहुल तेवतिया और मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के रूप में तीन नए चेहरों को शामिल किया गया है।

उनके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की भी टीम में वापसी हुई है, जो आईपीएल के दौरान लगी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए वरुण चक्रवर्ती को दोबारा टीम में शामिल किया गया है। अक्षर पटेल की भी टीम में वापसी हुई है।

इंग्लैंड ने अपनी 16 सदस्यीय टीम में सलामी बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन की वापसी हुई है, जिन्होंने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल 2017 में खेला था। टेस्ट सीरीज के बीच में वतन लौटे मोइन अली और जोस बटलर टीम का हिस्सा हैं। इंग्लैंड ने जैक बॉल और मैट पार्किंसन को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में चुना है। 

भारत-इंग्लैंड टी-20 सीरीज का शेड्यूल और पूरी टीम (India vs England T20I series Squads, Schedule & Time Table)

12 मार्च: पहला टी-20 इंटरनेशनल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में, रात 7 बजे से

14 मार्च: दूसरा टी-20 इंटरनेशनल,अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में, रात 7 बजे से

16 मार्च: तीसरा टी-20 इंटरनेशनल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में, रात 7 बजे से

18 मार्च: चौथा टी-20 इंटरनेशनल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में,रात 7 बजे से

20 मार्च: पांचवां टी-20 इंटरनेशनल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में, रात 7 बजे से

टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।

इंग्लैंड इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड।
 

Advertisement

Win Big, Make Your Cricket Tales Now

Advertisement