Advertisement
Advertisement
Advertisement

नजफगढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग से जुड़ी कुछ रोचक बातें

क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने अपने 37वें जन्मदिन के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। आइए जानतें हैं नजफगढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग से जुड़ी कुछ रोचक बातें। #. वीरेंद्र सहवाग ने

Advertisement
Interesting facts and trivia about Virendra Sehwag
Interesting facts and trivia about Virendra Sehwag ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 21, 2015 • 09:33 AM

क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने अपने 37वें जन्मदिन के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। आइए जानतें हैं नजफगढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग से जुड़ी कुछ रोचक बातें।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 21, 2015 • 09:33 AM

#. वीरेंद्र सहवाग ने अपने वन डे करियर में कुल 15 शतक लगाए थे जिनमें से 14 बार भारतीय़ टीम को जीत हासिल हुई थी। इन 15 शतकों में वह 10 बार मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे।

#. वीरेंद्र सहवाग भारत के पहले टी-20 कप्तान थे। 1 दिसंबर 2006 को भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहनसबर्ग में पहला टी-20 मैच खेला था। इस मुकाबले में भारतीय टीम की कमान वीरू के हाथों में थी। भारत ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीता था।

#. वीरेंद्र सहवाग अकेले ऐसे ओपनिंग बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे और टेस्ट क्रिकेट दोनों में 7500 से अधिक रन बनाए हैं।

#. वीरेंद्र सहवाग अकेले भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक जड़े हैं। उनके अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज यह कारनामा नहीं कर पाया है। सहवाग दुनिया के उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने दो ट्रिपल सेंचुरी बनाई है। उनके अलावा महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन, ब्रायन लारा और क्रिस गेल ने यह कारनामा किया है। 

#. वीरेंद्र सहवाग ने साल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 319 रन की पारी खेली थी जो उनके करियर की सबसे बड़ी पारी थी । सहवाग ने अपनी इस पारी में 304 गेदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 42 चौके और 5 छक्के जड़े थे। अपनी इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 104.93 था। यह क्रिकेट मैदान पर अब तक की सबसे तेज शतकीय पारी है।

#. नवंबर 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग ने अपने टेस्ट करियर की शुरूआत करी थी। इस मैच में वीरू ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक (105) जड़ा था। लेकिन अपने पहले मैच के दौरान बहुत ज्यादा अपील करने के बाद अंपायर माइक डेनिस ने वीरू को बैन कर दिया था।

#. वीरू के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग के कई और निकनेम भी हैं। 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में तिहरा शतक लगाने के बाद लोग उन्हें मुल्तान का सुल्तान के नाम से पुकारने लगे थे। इसके अलावा उन्हें उनके फैंस नजफगढ़ के नवाब औऱ द लिटिल तेंदुलकर के नाम से भी पुकारते थे।

#. एक वन डे मैच में सबसे अधिक चौके मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग दूसरे नंबर पर हैं। सहवाग ने साल 2011 मे इंदौर के होलकर इंटरनेशनल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन की पारी खेली थी जिसें 25 चौके शामिल थे। उनके इस रिकॉर्ड को रोहित शर्मा ने तोड़ा जिन्होंने अपने दोहरे शतक के दौरान 33 चौके जड़े थे।

#. वीरेंद्र सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 17253 रन बनाए थे। धमाकेदार बल्लेबाज के अलावा सहवाग ने भारतीय टीम एक ऑफ स्पिनर की भूमिका भी निभाई। सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों में 40 विकेट औऱ 251 वन डे मैचों में 96 विकेट लिए हैं। सहवाग टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम टेस्ट में तिहरे शतक के अलावा टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है। साल 2008 में अनिल कुंबले की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सहवाग ने एक पारी में पांच विकेट चटकाए थे।

#.वन डे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पांच खिलाड़ियों में वीरेंद्र सहवाग भी शामिल हैं। सचिन के बाद सहवाग वन डे में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे। उनहोंने साल 2011 में इंदौर के होल्कर स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन की एतेहासिक पारी खेली थी। 149 गेंदों की अपनी इस पारी में सहवाग ने 146.97 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 25 चौके और 7 छक्के लगाए।


 

Advertisement

Win Big, Make Your Cricket Tales Now

TAGS
Advertisement