क्या आप को मालूम है कि इस सीजन में, आईपीएल में बने कुल रन की गिनती 3 लाख को पार कर जाएगी?
आईपीएल के मैचों के दौरान खिलाड़ियों के अपने 1000/2000 या इसी तरह के और बड़ी गिनती के रन पूरे करने या 100/200 विकेट लेने के रिकॉर्ड पढ़ने को मिलते हैं। कभी ऐसा रिकॉर्ड पढ़ने को नहीं मिलता कि आरसीबी ने
आईपीएल के मैचों के दौरान खिलाड़ियों के अपने 1000/2000 या इसी तरह के और बड़ी गिनती के रन पूरे करने या 100/200 विकेट लेने के रिकॉर्ड पढ़ने को मिलते हैं। कभी ऐसा रिकॉर्ड पढ़ने को नहीं मिलता कि आरसीबी ने आईपीएल में 10 हजार/20 हजार रन बना दिए या आईपीएल में कुल मिलाकर एक लाख रन बन गए। ऐसा क्यों? टीम के रिकॉर्ड भी तो उतने ही ख़ास हैं।
2023 आईपीएल का 16 वां सीजन और अगर आईपीएल में, स्कोर कार्ड के हिसाब से, बने कुल रन का रिकॉर्ड देखें तो इस सीजन में एक ख़ास रिकॉर्ड बनने वाला है। आईपीएल में, औसतन मौजूदा तेजी से रन बनते रहे तो इस सीजन के दौरान बने रन की गिनती 3 लाख को पार कर जाएगी।
Trending
आईपीएल 2023 तो खेला जा रहा है और अभी तो शुरुआत है- इसलिए 2022 सीजन तक की बात करें तो 1898 पारी में, सभी टीम के मिलाकर 295811 रन बन गए थे। ये बने 11111 विकेट की कीमत पर। अगर इसमें से बल्लेबाजों की हिस्सेदारी निकालें तो उनके बैट से कुल 280710 रन बने और बाकी के 15101 रन 'मिस्टर एक्स्ट्रा' ने बनाए। और कुछ गिनती देखिए जो पढ़ने में मजा आएगा :
- रन प्रति विकेट : 26.62
- कितने चौके : 25465
- कितने छक्के : 10648
- कितने शतक : 75
- कितने जीरो : 1132
इन 295811 रन में सबसे बड़ा योगदान मुंबई इंडियंस का है- 231 पारी में, 1371 विकेट की कीमत पर, 36620 रन उनकी टीम के हैं। इनमें से 34663 रन उनके बल्लेबाज ने बनाए। संयोग से, इस रिकॉर्ड में लिखी हर गिनती- खुद भी एक रिकॉर्ड है।
एक बड़ी मजेदार बात ये है कि इतनी बड़ी गिनती में रन बना दिए मुंबई के बल्लेबाजों ने पर इसमें 100 वाले स्कोर सिर्फ 4 हैं यानि कि उनकी टीम की तरफ से सिर्फ 4 शतक बने। 4 टीम के बल्लेबाजों ने इससे ज्यादा शतक बनाए हैं- दिल्ली के लिए 10, राजस्थान और पंजाब के लिए 13-13 तथा सबसे ज्यादा 15 शतक आरसीबी के लिए बने हैं। इसके उलट अगर बल्लेबाज के 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड देखें तो सबसे ज्यादा 0 मुंबई के नाम हैं- उनकी तरफ से बल्लेबाज 147 बार 0 पर आउट हो चुके हैं। सबसे ज्यादा चौके (3153) और छक्के (1408) बहरहाल मुंबई के ही नाम हैं।
इन्हीं रिकॉर्ड को दूसरी तरह से देखें तो भी मुंबई इंडियंस टॉप पर है- 231 पारी में, उनके गेंदबाजों ने 1406 विकेट की कीमत पर, 35637 रन दिए और इनमें से 33671 रन दूसरी टीमों के बल्लेबाज ने बनाए। संयोग से, इस रिकॉर्ड में लिखी हर गिनती- खुद भी एक रिकॉर्ड है।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
मुंबई इंडियंस का रन बनाने या रन देने का ये रिकॉर्ड इस सीजन में भी ऐसे ही बना रहेगा? कई रिकॉर्ड में आरसीबी उन्हें कड़ी चुनौती दे रहे हैं और क्या ये सीजन खत्म होने पर कुछ बदलाव देखने को मिलेगा?
Win Big, Make Your Cricket Tales Now