IPL 2024: पंजाब किंग्स का नया होम ग्राउंड, टेस्ट क्रिकेटर के नाम वाले स्टेडियम में पटियाला राजघराने की क्रिकेट की खुशबू है
आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स टीम, अपने 'होम' मैच मोहाली में आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में नहीं, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अपने, मुल्लांपुर में नए बने महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में खेल रही है। मौजूदा...
आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स टीम, अपने 'होम' मैच मोहाली में आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में नहीं, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अपने, मुल्लांपुर में नए बने महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में खेल रही है। मौजूदा स्टेडियम होते हुए भी, एसोसिएशन ने मई 2011 में नया स्टेडियम बनाने का फैसला ले लिया था। प्रोजेक्ट में तय अवधि से ज्यादा समय लगा पर अब यहां आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का इंतजार है।
Trending
Advertisement
Win Big, Make Your Cricket Tales Now
கிரிக்கெட்: Tamil Cricket News