वर्ल्ड कप रिकॉर्ड - सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाज
30 मई से इंग्लैंड की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का 12वां संस्करण खेला जाएगा। आज तक खेले गए सभी वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों ने जितना अच्छा प्रदर्शन किया उतना ही गेंदबाजों ने भी प्रभावित किया है। ऐसे में आइये
30 मई से इंग्लैंड की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का 12वां संस्करण खेला जाएगा। आज तक खेले गए सभी वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों ने जितना अच्छा प्रदर्शन किया उतना ही गेंदबाजों ने भी प्रभावित किया है। ऐसे में आइये आज जानते है आज तक हुए सभी वर्ल्ड कप मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में।
ग्लेन मैक्ग्राथ (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ के नाम वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है। मैक्ग्राथ ने 39 वर्ल्ड कप मैचों की 39 पारियों में कुल 71 विकेट चटकाए है। इस दौरान इनकी इकॉनमी 3.96 रही तो वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 15 रन देकर 7 विकेट रहा है।
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे कामयाब स्पिनर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 40 वर्ल्ड कप मैचों की 39 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 68 विकेट अपने नाम किये है। इस दौरान मुरलीधरन का इकॉनमी रेट 3.88 तथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 19 रन देकर 4 विकेट रहा।
वसीम अकरम (पाकिस्तान)
इस लिस्ट में तीसरें नंबर पर पाकिस्तान के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम मौजूद है। अकरम ने अपने करियर में कुल 38 वर्ल्ड कप मैचों में हिस्सा लिया है जिसकी 36 पारियों में उनके नाम 55 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान अकरम का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 28 रन देकर 5 विकेट रहा तो वहीं उनकी इकॉनमी 4.04 रही।
Win Big, Make Your Cricket Tales Now