Zim Afro T10 League का पूरा शेड्यूल, टीमें और खिलाड़ी, रॉबिन उथप्पा-इरफान पठान समेत टीम इंडिया के 6 खिलाड़ी खेलेंगे
जिम्बाब्वे में 20 जुलाई से नई टी-10 लीग जिम एफ्रो टी-10 लीग (Zim Afro T10 League 2023 Schedule & Teams) खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट का यह पहला सीजन हैं, जिसमें कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी। हरारे हरिकेंस, बुलावायो ब्रेव्स,...
जिम्बाब्वे में 20 जुलाई से नई टी-10 लीग जिम एफ्रो टी-10 लीग (Zim Afro T10 League 2023 Schedule & Teams) खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट का यह पहला सीजन हैं, जिसमें कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी। हरारे हरिकेंस, बुलावायो ब्रेव्स, केपटाउन सैंप आर्म, डरबन कलंदर्स और जोहान्सबर्ग बफेलोज के बीच ट्रॉफी के लिए टक्कर होगी। यह लीग अबु धाबी में खेले जाने वाली टी10 लीग का ही हिस्सा है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जुलाई को होगा और पूरे टूर्नामेंट में कुल 24 मैच होंगे, जो हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।
इस लीग में कई भारतीय क्रिकेटर खेलते हुए नजर आएंगे। इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा,एस श्रीसंत, पार्थिव पटेल और स्टुअर्ट बिन्नी इस लीग में शिरकत करेंगे।
Trending
सजंय दत्त की टीम भी
हरारे हरिकेंस टीम के मालिक बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त हैं। डरबन कलंदर्स का मालिकाना हक पाकिस्तान सुपर लीग की टीम लाहौर कलंदर्स के पास है। इसके अलावा कैपटाउन सैंप आर्मी और बुलावायो ब्रेव्स का मालिकाना हक अबुधाबी टी-10 लीग की फ्रेंचाइजी मॉरिसविल सैंप आर्मी और चेन्नई ब्रेव्स के पास है।
टीमें इस प्रकार हैं
हरारे हरिकेंस: इयोन मोर्गन, मोहम्मद नबी, एविन लुईस, रॉबिन उथप्पा, डोनोवन फेरैरा, शाहजवाज़ दहानी, डुआन जानसेन, समित पटेल, केविन कोथेगोडा, क्रिस्टोफर मपोफू, रेगिस चकाबवा, ल्यूक जोनवे, ब्रैंडन मावुता, ताशिंगा मुशिवा, इरफान पठान, खालिद शाह , एस श्रीसंत।
जोहान्सबर्ग बफ़ेलोज़: मुश्फिकुर रहीम, ओडियन स्मिथ, टॉम बैंटन, यूसुफ पठान, विल स्मीड, नूर अहमद, रवि बोपारा, उस्मान शिनवारी, जूनियर डाला, ब्लेसिंग मुजाराबानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, वेस्ले मधेवेरे, विक्टर न्याउची, मिल्टन शुंबा, मोहम्मद हफीज, राहुल चोपड़ा।
डरबन कलंदर्स: आसिफ अली, मोहम्मद अमीर, जॉर्ज लिंडे, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, टिम सिफर्ट, सिसंदा मगला, हिल्टन कार्टराईट, मिर्ज़ा थाहिर बेग, तैयब अब्बास, क्रेग एर्विन, तेंदई चतारा, ब्रैड इवांस, क्लाइव मैडेंडे, निक वेल्च, आंद्रे फ्लेचर।
बुलावायो ब्रेव्स: सिकंदर रज़ा, तस्कीन अहमद, एश्टन टर्नर, टाइमल मिल्स, थिसारा परेरा, बेन मैकडरमॉट, ब्यू वेबस्टर, पैट्रिक डूले, कोबे हर्फ़्ट, रेयन बर्ल, टिमिसेन मारुमा, जॉयलॉर्ड गम्बी, इनोसेंट कैया, फ़राज़ अकरम, मुजीब उर रहमान।
केप टाउन सैंप आर्मी: रहमानुल्लाह गुरबाज़, शॉन विलियम्स, भानुका राजपक्षे, महीश तीक्षणा, शेल्डन कॉटरेल, करीम जनत, चमिका करुणारत्ने, पीटर हेज़लोगौ, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, रिचर्ड नगारावा, ज़ुवाओ सेफस, हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा, तदशवानी मारुमनी, तिनशे कामुनकेवे, पार्थिव पटेल, मोहम्मद इरफ़ान, स्टुअर्ट बिन्नी।
जिम अफ्रो टी-10 लीग का पूरा शेड्यूल (भारतीय समयानुसार) ( Zim Afro T10 League 2023 Schedule )
गुरुवार, 20 जुलाई, शाम 7 बजे: हरारे हरिकेंस बनाम बुलावायो ब्रेव्स
शुक्रवार, 21 जुलाई, दोपहर 3 बजे: केप टाउन सैम्प आर्मी बनाम डरबन कलंदर्स
शुक्रवार, 21 जुलाई, शाम 5 बजे: जोहान्सबर्ग बफ़ेलोज़ बनाम बुलावायो ब्रेव्स
शुक्रवार, 21 जुलाई, शाम 7 बजे: हरारे हरिकेन्स बनाम केप टाउन सैम्प आर्मी
शनिवार, 22 जुलाई, दोपहर 3 बजे: डरबन कलंदर्स बनाम जोहान्सबर्ग बफ़ेलोज़
शनिवार, 22 जुलाई, शाम 5 बजे: केप टाउन सैम्प आर्मी बनाम बुलावायो ब्रेव्स
शनिवार, 22 जुलाई, शाम 7 बजे: जोहान्सबर्ग बफ़ेलोज़ बनाम हरारे हरिकेंस
रविवार, 23 जुलाई, दोपहर 1 बजे: डरबन कलंदर्स बनाम बुलावायो ब्रेव्स
रविवार, 23 जुलाई, दोपहर 3 बजे: जोहान्सबर्ग बफ़ेलोज़ बनाम केप टाउन सैम्प आर्मी
रविवार, 23 जुलाई, शाम 5 बजे: हरारे हरिकेन्स बनाम डरबन कलंदर्स
सोमवार, 24 जुलाई, शाम 5 बजे: बुलावायो ब्रेव्स बनाम केप टाउन सामो आर्मी
सोमवार, 24 जुलाई, शाम 7 बजे: डरबन कलंदर्स बनाम जोहान्सबर्ग बफ़ेलोज़
मंगलवार, 25 जुलाई, दोपहर 3 बजे: केप टाउन सैम्प आर्मी बनाम हरारे हरिकेन्स
मंगलवार, 25 जुलाई, शाम 5 बजे: बुलावायो ब्रेव्स बनाम डरबन कलंदर्स
मंगलवार, 25 जुलाई, शाम 7 बजे: हरारे हरिकेन्स बनाम जोहान्सबर्ग बफ़ेलोज़
बुधवार, 26 जुलाई, दोपहर 3 बजे: बुलावायो ब्रेव्स बनाम हरारे हरिकेंस
बुधवार, 26 जुलाई, शाम 5 बजे: डरबन कलंदर्स बनाम केप टाउन सैम्प आर्मी
बुधवार, 26 जुलाई, शाम 7 बजे: बुलावायो ब्रेव्स बनाम जोहान्सबर्ग बफ़ेलोज़
गुरुवार, 27 जुलाई, शाम 5 बजे: डरबन कलंदर्स बनाम हरारे हरिकेन
गुरुवार, 27 जुलाई, शाम 7 बजे: केप टाउन सैम्प आर्मी बनाम जोहान्सबर्ग बफ़ेलोज़
शुक्रवार, 28 जुलाई, दोपहर 3 बजे: क्वालीफायर 1
शुक्रवार, 28 जुलाई, शाम 5 बजे: एलिमिनेटर
शुक्रवार, 28 जुलाई, शाम 7 बजे: क्वालीफायर 2
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
शनिवार, 29 जुलाई, शाम 5 बजे: फाइनल
Win Big, Make Your Cricket Tales Now