साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: आंकड़ों के आईने में

Updated: Fri, Dec 25 2015 16:30 IST

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहद ही खराब परफॉर्मेंस करने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम 26 दिसंबर से इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच डरबन में खेलेगी। गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीकी दौरे पर 4 टेस्ट मैच के साथ – साथ 5 वनडे और 2 टी- 20 मैच खेलेगी।

भारत के खिलाफ वनडे औऱ टी- 20 में शानदार परफॉर्मेंस करने के तुरंत बाद टेस्ट सीरीज में मिली 3 - 0 की हार ने साउथ अफ्रीका के आत्मविश्वास पर कड़ा प्रभाव किया है। खासकर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज जिस तरह से भारत के खिलाफ सीरीज में असफल रहे उससे इंग्लैंड के खिलाफ कल से शुरु हो रहे टेस्ट सीरीज में पूरी टीम पर जबरदस्त दबाव होगा।

इंग्लैंड की टीम इस वक्त टेस्ट रैंकिंग में पांचवें नंबर पर है तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 1 नंबर पर काबिज है।

आईए नजर डालते हैं साउथ अफ्रीका औऱ इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड पर-

# साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच अबतक 134 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें इंग्लैंड ने 55 टेस्ट मैच अपने झोली में डाले हैं तो वहीं साउथ अफ्रीकी टीम ने 28 टेस्ट मैच जीत पाने में सफलता पाई है। शेष 51 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं।

# साउथ अफ्रीका के तरफ से सबसे ज्यादा रन –

ब्रूस मिशेल, मैच 30, रन 2732, शतक 7, पचासा- 16

# इंग्लैंड के तरफ से सबसे ज्यादा रन-

डेनिस कॉम्पटन, मैच 24, रन 2287, शतक 7, पचासा- 13

# साउथ अफ्रीका के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट

शॉन पोलक, विकेट 91, मैच 23

# इंग्लैंड के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट

सिडनी बार्नेस, विकेट 83, केवल 7 टेस्ट मैचों में


इसके साथ – साथ वर्तमान टीम की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका के लिए एबी डिविलियर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ अबतक 16 टेस्ट मैच खेलकर 1183 रन बना लिए हैं तो साथ ही हाशिम अमला ने इंग्लैंड के खिलाफ 13 टेस्ट मैच खेलकर 1104 रन बनाए हैं तो वहीं इंग्लैंड के वर्तमान के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एलिस्टियर कुक ने 11 टेस्ट मैच खेलकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 811 रन बना लिए हैं।

# सर्वाधिक स्कोर – ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका) 277 रन, एडवेस्टन टेस्ट, जुलाई 2003

# सर्वाधिक स्कोर - एडी पेंटर (इंग्लैंड) 243 रन, डरबन (1939)

# बेस्ट पार्टनरशिप - बिल एद्रीच और डेनिस क्रॉम्पटन ने 1947 लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के लिए तीसरे विकेट 370 रनों की पार्नरशिप करी थी तो साउथ अफ्रीका के लिए ग्रीम स्मिथ और हर्शल गिब्स ने साल 2003 एडवेस्टन में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान 338 रनों की पार्टनरशिप करी थी जो साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड है।

# सबसे बड़ी जीत: साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने 1989 में केपटाउन पर खेले गए टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका पर एक पारी और 202 रनों से हराया था जो आजतक इंग्लैंड की साउथ अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत है। तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने साल 2003 में लॉर्ड्स पर खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड को एक पारी औऱ 92 रनों से हराकर साउथ अफ्रीका के लिए इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया था।

# साउथ अफ्रीकी टीम का इंग्लैंड की टीम के खिलाफ न्यूनतम स्कोर 30 रन है (1986, पोर्ट एलिज़ाबेथ)

# इंग्लैंड 76 रन (लीड्स, 1907)

कल से शुरु हो रहे टेस्ट सीरीज में सबसे मजेदार ये बात होगी क्या अफ्रीकन टीम अपनी खोई हुई ऊर्जा पा सकेगी। तो वहीं इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका के खोए हुए आत्मविश्वास का फायदा उठाकर बाजी जीतना चाहेगी।

அதிகம் பார்க்கப்பட்டவை