शेन वॉर्न या मुथैया मुरलीधरन- कौन है बेहतर

Updated: Thu, Sep 10 2015 07:42 IST

10 सितंबर, नई दिल्ली (Cricketnmore)। क्रिकेट में दिग्गजों की भरमार है पर कुछ ऐसे दिग्गज है जो आजतक क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में हमेशा याद रहते हैं। चाहे वो भारत के महान तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा हो या फिर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न और श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन।

जब कभी भी ये क्रिकेट के सितारे मैदान पर आमने – सामने होते थे तो क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यादगार पल हुआ करता था। अब जब ये क्रिकेटर संन्यास ले चुके हैं तो उसके बाद भी क्रिकेट पंडित आजतक इस नतीजे पर नहीं पहुंचे कि कौन सा क्रिकेटर एक दूसरे से बेहतर था।

हम आज बात करते हैं ऑस्ट्रेलियन शेन वॉर्न और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बारे में जिनके ये रिकॉर्ड ये बयान करने में काफी है कि क्यों आजतक क्रिकेट पंडित कोई निश्चित नतीजे पर नहीं पहुंच पाए कि “कौन बेहतर है”

शेन वार्न बनाम मुथैया मुरलीधरन (टेस्ट क्रिकेट मे)

शेन वार्न- 145 मैच, 708 विकेट, 10w/5w-10/37- औसत-25.41, बेस्ट बॉलिंग-8/71, स्ट्राइक रेट- 57.4

मुथैया मुरलीधरन- 133 मैच, 800 विकेट, 10w/5w- 22/67- औसत-22.72, बेस्ट बॉलिंग-9/51, स्ट्राइक रेट- 55

शेन वार्न बनाम मुथैया मुरलीधरन (वनडे क्रिकेट मे)---

शेन वार्न- 194 मैच, 293 विकेट, 5w-1-,औसत- 23.08, बेस्ट बॉलिंग-5/33, स्ट्राइक रेट- 36.32

मुथैया मुरलीधरन-350 मैच, 534 विकेट, 5w-10- औसत-23.08, बेस्ट बॉलिंग-7/30, स्ट्राइक रेट- 35.2

 

 

 

 

அதிகம் பார்க்கப்பட்டவை