Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल 7 की कहानी ,आकड़ों की जुबानी

2 जून (नई दिल्ली) । डेढ़ महीने तक चला आईपीएल 7 का सफऱ कोलकाता नाइट राइडर्स के चैंपियन बनने के साथ ही थम गया। इस आईपीएल की सबसे मजबूत टीम किंग्स इलेवन पंजाब को 3 विकेट से हराकर कोलकाता दूसरी

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 08, 2015 • 03:50 PM

2 जून (नई दिल्ली) । डेढ़ महीने तक चला आईपीएल 7 का सफऱ कोलकाता नाइट राइडर्स के चैंपियन बनने के साथ ही थम गया। इस आईपीएल की सबसे मजबूत टीम किंग्स इलेवन पंजाब को 3 विकेट से हराकर कोलकाता दूसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी। हर आईपीएल की तरफ इस आईपीएल में भी जमकर रन बरसे, खिलाड़ियों ने जमकर चौके और छक्के मारे, बॉलरों ने भी कहर बरपाया। आइए हम आपको बताते हैं  आईपीएल 7 की कहानी आकड़ों की जुबानी।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 08, 2015 • 03:50 PM

रनों के रॉबिन हुड : 16 मैचों में 660 रन मारकर कोलकाता की टीम के रॉबिन उथप्पा नंबर वन रहे। आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब ओरेंज कैप होल्डर खिलाड़ी की टीम ने आईपीएल जीता। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था। उथप्पा के बाद ड्वेन स्मिथ 566 रन बनाकर दूसरे नंबर पर औऱ ग्लैन मैक्सवैल 552 रन बनाकर तीसरे नंबर पर रहे।  

मोहित बने विकेट किंग:  16 मैचों में 23 विकेट लेकर चेन्नई सुपरकिंग्स के मोहित शर्मा इस आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने। उनके बाद सुनील नरीन 21 विकेट  लेकर दूसरे नंबर पर और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार 20 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर रहे। 

रनों की बरसात :  हर आईपीएल की तरह इस आईपीएल में भी जमकर रन बरसे। आईपीएल 7 में कुल 18904 रन बने। 

बॉलरों ने बरपाया कहर :  इस आईपीएल में बॉलरों ने भी जमकर कहर बरपाया। आईपीएल 7 में बॉलरों ने कुल 671 विकेट चटकाए।   

रैना बने रन मशीन :  आईपीएल 7 के क्वालिफायर 2 मैच में रैना ने 25 गेंदों में 87 रन की धुआंधार पारी खेली। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 380 का था। ट्वंटी20 क्रिकेट के इतिहास में 50 रन या उससे ऊपर की पारी में किसी क्रिकेटर द्वारा यह सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट था। 

बाउंड्री की बदौलत बने रन : आईपीएल 7 में खिलाड़ियों ने रन सिंगल और डबल से ज्यादा बाउंड्री की बदौलत बनाए। इस आईपीएल में 18904 रन बने जिसमें से 10532 रन बाउंड्री की बदौलत बने। 

जमकर लगे सिक्स : आईपीएल में लगने वाले सिक्स का मजा कुछ और ही होता है। आईपीएल 7 में भी खिलाड़ियों ने जमकर सिक्स की बरसात करी। इस आईपीएल में कुल 714 सिक्स लगे। 

सबसे लंबा सिक्स : इस आईपीएल में सबसे लंबा सिक्स 102 मीटर का था। सबसे लंबा सिक्स मारने का रिकॉर्ड किंग्स इलेवन पंजाब के डेविड मिलर के नाम रहा। 

मैक्सवैल ने मारे मैक्सिमम सिक्स : आईपीएल 7 में सबसे ज्यादा सिक्स मारने का रिकॉर्ड ग्लैन मैक्सवैल के नाम रहा। मैक्सवैल ने 16 मैचों में सबसे ज्यादा 36 सिक्स मारे। 

हाफ सेंचुरी की भरमार :  इस आईपीएल में खिलाड़ियों ने जमकर हाफ सेंचुरियां ठोकी। इस आईपीएल में कुल 91 हाफ सेंचुरियां बनी। 

केवल 3 सेंचुरी :  आईपीएल 7 में केवल 3 सेंचुरी  ही लगी। इसमें से दो सेंचुरी तो आखिर के दो मैचों में लगी। इस आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के वीरेंद्र सहवाग (122) , ऋद्धिमान साहा (115*) और मुंबई इंडियंस के लेंडल सिमंस (100) ही सेंचुरी लगाने में सफल रहे। 

दो बॉलर ही ले पाए हैट्रिक :  आईपीएल 7 में केवल दो बॉलर है हैट्रिक लेने में सफल रहे। 42 साल के प्रवीण तांबे और शेन वॉटसन ने आईपीएल 7 में हैट्रिक ली। दोनों की खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के थे।  

सौरभ शर्मा

 

Advertisement

Win Big, Make Your Cricket Tales Now

TAGS
Advertisement