Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया लगातार दूसरी बार कैसे पहुंची WTC Final में, पूरे सफर पर डालें नजर

India vs Australia WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस महामुकाबले के लिए 12 जून को रिजर्व डे के तौर

Advertisement
टीम इंडिया लगातार दूसरी बार कैसे पहुंची WTC Final में, पूरे सफर पर डालें नजर
टीम इंडिया लगातार दूसरी बार कैसे पहुंची WTC Final में, पूरे सफर पर डालें नजर (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 04, 2023 • 01:19 PM

India vs Australia WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस महामुकाबले के लिए 12 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। WTC की 2021 से 2023 के चक्र में टीम इंडिया ने 18 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें दस में जीत औऱ पांच में हार मिली है। जबकि तीन मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 04, 2023 • 01:19 PM

आइए नजर डालते हैं भारत के फाइनल तक के सफर पर

Trending

भारत बनाम इंग्लैंड (5 टेस्ट)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र में भारत ने अपनी पहली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे थी और पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच बचा था। लेकिन कोरोनावायरस के मामलों के एजबेस्टन में होने वाले पांचवें टेस्ट को स्थगित करना पड़ा। इस एकमात्र टेस्ट मैच को खेलने के लिए भारत की टीम 2022 में इंग्लैंड दौरे पर गई, जिसमें उसे 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली की कप्तानी में यह सीरीज ड्रॉ रही थी। 
न्यूजीलैंड का भारत दौरा (2 टेस्ट)

भारत ने दो टेस्ट मैच की सीरीज 1-0 से जीती थी। पहला मैच अंजिक्य रहाणे की कप्तानी में खेला गया क्योंकि विराट कोहली फिट नहीं थे। कीवी टीम ने पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया और मैच को ड्रॉ करने में सफल रही। दूसरे टेस्ट में कोहली की वापसी हुई और भारत ने 372 रन से मुकाबला जीता। 

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा (3 टेस्ट)

पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारत को सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका एकमात्र ऐसी जगह है जहां भारतीय टीम आजतक टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। बतौर कप्तान विराट कोहली की यह आखिरी टेस्ट सीरीज थी। 

श्रीलंका का भारत दौरा (2 टेस्ट)

भारत ने दो मैच की सीरीज 2-0 से जीती। मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में श्रीलंका को एक पारी और 222 रनों से हराया, वहीं बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट में 238 रनों हराया। भारतीय टीम ने यह सीरीज रोहित शर्मा की कप्तानी में खेली थी। 

भारत का बांग्लादेश दौरा (2 टेस्ट)

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी और सीरीज 2-0 सीरीज जिताई। टीम इंडिया ने पहला टेस्ट 188 रन और दूसरा टेस्ट तीन विकेट से जीता। 

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (4 टेस्ट)

यह साल की सबसे प्रत्याशित सीरीज थी और भारत का फाइनल का टिकट इस सीरीज पर ही निर्भर था। भारत ने नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले दो टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए तीसरे टेस्ट मेंजीत हासिल की। नियमित कप्तान पैट कमिंस के बाहर होने के बाद स्मिथ ने टीम की कमान संभाली थी। सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट ड्रॉ रहा और भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हरायी। 

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 भारतीय बल्लेबाज

भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 से 2023 के चक्र में चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 887 रन बनाए। विराट कोहली ने 869 औऱ ऋषभ पंत ने 868 रन बनाए हैं। हालांकि पंत चोटिल होने के कारण फाइनल से बाहर हो चुके हैं।  

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 3 भारतीय गेंदबाज

Also Read: किस्से क्रिकेट के

भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 61 विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने 45 और रविंद्र जडेजा ने 43 विकेट चटकाए हैं। बुमराह चोट के कारण फाइनल से बाहर हो चुके हैं।

Advertisement

Win Big, Make Your Cricket Tales Now

Advertisement