IPL 2025: अगर कागिसो रबाडा हुए बाहर,तो वो 3 खिलाड़ी जो गुजरात टाइटंस में उनकी जगह ले सकते हैं
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच में बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़कर वापस साउथ अफ्रीका...

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच में बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़कर वापस साउथ अफ्रीका लौट गए। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को मीडिया और फैंस को इसकी जानकारी दी लेकिन खिलाड़ी की वापसी की कोई तय तारीख नहीं बताई। आइए जानते हैं कि अगर रबाडा टूर्नामेंट खेलने वापस नहीं आ पाते तो 3 खिलाड़ी जो उनकी जगह ले सकते हैं।
जोशुआ लिटिल
Trending
आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। वह पहले भी गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने पिछले सीजन गुजरात के लिए एक मैच खेला था, जिसमें चार विकेट लिए थे। हालांकि उन्होंने आईपीएल के ऊपर पाकिस्तान सीरीज को तरजीह दी और उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला। 2023 सीज़न में, उन्होंने दस मैच खेले लेकिन बहुत प्रभावी नहीं रहे, उन्होंने 42 की औसत से सिर्फ सात विकेट लिए।
मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा। इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे औऱ उन्होंने 9 मैच में 14 विकेट लिए। अच्छे सीजन के बावजूद इंटरनेशनल क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के चलते उनपर किसी टीम ने भरोसा नहीं जताया। वह नई गेंद से गेंदबाजी के अलावा डेथ ओवरों की जिम्मेदारी भी निभा सकते हैं। वह गुजरात के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।
उमेश यादव
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव पहले भी गुजरात टाइटंस का हिस्सा रह चुके हैं। वह पहले कई फ्रैंचाइजी के लिए खेले हैं और उन्हें इस फॉर्मेट में काफी अनुभव है। उन्होंने पिछले सीजन में गुजरात के लिए सात मैच खेले और आठ विकेट लिए थे औऱ काफी महंगे रहे थे। रबाडा अगर बाहर होते हैं तो उमेश गुजरात के लिए अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।
Win Big, Make Your Cricket Tales Now