Advertisement
Advertisement
Advertisement

ये हैं कैरेबियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

टी-20 के किसी भी मैच में जितना योगदान एक बल्लेबाज का होता है उतना ही एक गेंदबाज का ही। कई बार गेंदबाजों ने अपने दम पर मैच का रुख बदला है। 18 अगस्त से कैरेबियन प्रीमियर लीग का 8वां संस्करण

Advertisement
Top 5 wicket takers In cpl history
Top 5 wicket takers In cpl history (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 09, 2020 • 08:19 AM

टी-20 के किसी भी मैच में जितना योगदान एक बल्लेबाज का होता है उतना ही एक गेंदबाज का ही। कई बार गेंदबाजों ने अपने दम पर मैच का रुख बदला है। 18 अगस्त से कैरेबियन प्रीमियर लीग का 8वां संस्करण खेला जाएगा जिसमें वेस्टइंडीज के 6 टीमें हिस्सा लेंगी औऱ प्लेऑफ समेत कुल 33 मामले खेले जाएंगे। आइये एक नजर डालते है इस टी-20 टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के नाम पर।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 09, 2020 • 08:19 AM

ड्वेन ब्रावो 

सीपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम है। ब्रावो ने 69 मैचों में 21.52 की औसत से कुल 97 विकेट चटकाए है। इस दौरान इनकी इकॉनमी 8.72 की रही है। सीपीएल में ब्रावो का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 23 रन देकर 5 विकेट रहा है।


कृष्मार संतोकी

इस लिस्ट में दूसरें नंबर पर वेस्टइंडीज के ही बाएं हाथ के गेंदबाज कृष्मार संतोकि है। संतोकी ने इस लीग में 58 मैचों में कुल 85 विकेट हासिल किए है। इस दौरान इनका औसत 19.90 का रहा है तथा इनकी इकॉनमी 7.59 की रही है। सीपीएल में संतोकी का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट रहा है। वह इस सीजन खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।


रयाद एमरिट

सेंट किट्स एंड नैविस पैट्रियट्स के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रयाद एमरिट इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। एमरिट ने 75 मैचों में कुल 85 विकेट चटकाए है। इस दौरान इनका औसत 23.44 तथा इनकी इकॉनमी 7.85 की रही है। इस लीग में एमरिट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 35 रन देकर 4 विकेट रहा है।


सुनील नरेन

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। नरेन ने 71 मैचों में 21.40 की औसत से कुल 72 विकेट चटकाए है। इस दौरान इनकी इकॉनमी 5.52 की रही है। सीपीएल में नरेन का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6 रन देकर 3 विकेट रहा है।


शेल्डन कॉटरेल

सेंट किट्स एंड नैविस पैट्रियट्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल इस लिस्ट में 5वें स्थान पर है। कॉटरेल ने 50 मैचों में 19.33 की औसत से कुल 69 विकेट चटकाए है। इस दौरान इनकी इकॉनमी 7.37 रही है। सीपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट रहा है।

Advertisement

Win Big, Make Your Cricket Tales Now

Advertisement