Advertisement

विराट कोहली का ICC ODI टूर्नामेंट के Final में कैसा रहा है रिकॉर्ड, जानें आंकड़ों के आइने से 

Virat Kohli's knocks in ICC ODI tournament finals: विराट कोहली के करियर की पहचान रही है दबाव में निखरकर आना और अच्छा प्रदर्शन करना। इसलिए वह इस खेल के बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार है। कोहली ने मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी...

Advertisement
विराट कोहली का ICC ODI टूर्नामेंट के Final में कैसा रहा है रिकॉर्ड, जानें आंकड़ों के आइने से 
विराट कोहली का ICC ODI टूर्नामेंट के Final में कैसा रहा है रिकॉर्ड, जानें आंकड़ों के आइने से  (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 08, 2025 • 03:23 PM

Virat Kohli's knocks in ICC ODI tournament finals: विराट कोहली के करियर की पहचान रही है दबाव में निखरकर आना और अच्छा प्रदर्शन करना। इसलिए वह इस खेल के बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार है। कोहली ने मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं औऱ 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले फाइनल में उनसे एक और शानदार पारी की उम्मीद होगी। यह पांचवीं बार होगा जब वह किसी आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेल रहे हैं, आइए जानते हैं इससे पहले के चार फाइनल मेंक्या हुआ है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 08, 2025 • 03:23 PM

2011 वर्ल्ड कप फाइनल

Trending

2011 वर्ल्ड कप कोहली का पहला आईसीसी वनडे टूर्नामेंट था, जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में, 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 31 रन के कुल स्कोर तक सचिन तेंदुलकर औऱ वीरेंद्र सहवाग का विकेट गवा दिया छा। चौथे नंबर पर आए कोहली ने गौतम गंभीर (97) के साथ 83 रनों की साझेदारी करके भारतीय टीम को मुश्किल से निकाला।

कोहली ने 49 गेंदों में 35 रन की अहम पारी खेली थी और तिलकरत्ने दिलशान की गेंद पर उन्हें की कैच थमाकर आउट हुए। 

2013 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल

बर्मिंघम में बारिश से प्रभावित 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत औऱ  इंग्लैंड की टक्कर हुई।  पहले बल्लेबाजी करते हुए, एमएस धोनी की टीम निर्धारित किए गए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए, जिसमे कोहली टॉप स्कोरर रहे। 

रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद वे आए और शिखर धवन के साथ पारी को आगे बढ़ाया। शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी करने के बाद, कोहली ने रफ्तार बढ़ाई और 33 गेंदों पर 43 रन बनाए। उन्हें 19वें ओवर में जेम्स एंडरसन ने आउट किया। भारत ने वह मुकाबला 5 रन से जीता था। 

2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल

भारत को ओवल में खेले गए 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था।  339 रनों का पीछा करते हुए, भारत ने ओपनर रोहित को शून्य पर खो दिया क्योंकि कप्तान कोहली तीसरे नंबर पर आए। कोहली 9 गेंद पर सिर्फ 5 रन बनाकर मोहम्मद आमिर का शिकार बने। आउट होने से एक गेंद पहली ही उन्हें जीवनदान मिला था। भारत को उस मुकाबले में 180 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा।

2023 वनडे वर्ल्ड कप 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

विराट कोहली ने अहमदाबाद में 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया था। भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही औऱ मिडल ऑर्डर में आए कोहली ने पारी को संभाला। कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर मध्य ओवरों में साझेदारी की। कोहली ने 63 गेंदों में 54 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। भारतीय टीम 240 रन ही बना पाई औऱ ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीत का लक्ष्य हासिल किया।

Advertisement

Win Big, Make Your Cricket Tales Now

Advertisement