जेम्स एंडरसन ने किस देश के खिलाफ लिए हैं कितने विकेट, टीम इंडिया है सबसे पसंदीदा, देखें पूरी लिस्ट
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने मंगलवार को टेस्ट में 600 विकेट पूरे कर लिए। इसी के साथ वह टेस्ट में इस आंकड़े को छूने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने यहां एजेस बाउल
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने मंगलवार को टेस्ट में 600 विकेट पूरे कर लिए। इसी के साथ वह टेस्ट में इस आंकड़े को छूने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने यहां एजेस बाउल मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की चौथी पारी में पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली को आउट कर यह मुकाम हासिल किया।
उनसे पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800), आस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708) और भारत के अनिल कुंबले (619) ने ही टेस्ट में 600 से ज्यादा विकेट लिए हैं। ये तीनों स्पिनर हैं। आइए आपको बताते हैं कि एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में किस देश के खिलाफ कितने विकेच हासिल किए हैं।
भारत
जेम्स एंडरसन अपने अब तक के करियर में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा सफल रहे हैं। एंडरसन ने भारत के खिलाफ 27 टेस्ट मैचों की 52 पारियों में 110 विकेट हासिल किए हैं।
ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड की चिर-प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज में खेले गए 32 टेस्ट मैचों की 59 पारियों में 104 विकेट चटकाए हैं।
साउथ अफ्रीका
एंडरसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए 26 टेस्ट मैचों की 47 पारियों में 93 विकेट चटकाए हैं।
वेस्टइंडीज
एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए 22 टेस्ट मैचों की 41 पारियों में 87 विकेट लिए हैं।
पाकिस्तान
एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 18 टेस्ट मैचों की 34 पारियों में 74 विकेट अपने नाम किए हैं।
न्यूजीलैंड
एंडरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए 14 टेस्ट मैचों की 26 पारियों में 60 विकेट अपने खाते में डाले हैं।
श्रीलंका
एंडरसन ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 13 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में 52 विकेट चटकाए हैं। दोनों देशों के बीच सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट के मामले में वह दूसरे नंबर पर हैं।
जिम्बाब्वे
एंडरसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 11 विकेट चटकाए हैं।
बांग्लादेश
एंडरसन ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 9 विकेट लिए हैं।
The first quick bowler in history to take 600 Test wickets!
— England Cricket (@englandcricket) August 25, 2020
Scorecard/Clips: https://t.co/xtScZH25eZ#ENGvPAK pic.twitter.com/J94TVFUfmu
Win Big, Make Your Cricket Tales Now