India vs England Stats Preview: भारत-इंग्लैंड के पहले डे-नाइट टेस्ट में बन सकते हैं कई रिकॉर्ड,कोहली-इशांत इतिहास रचने के करीब
भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। चार मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। यह मुकाबला दोनों देशों के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। इस मुकाबले में
भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। चार मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। यह मुकाबला दोनों देशों के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली से लेकर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और जेम्स एंडरसन के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा,आइए उनपर डालते हैं एक नजर
बतौर कप्तान विराट कोहली के 12000 इंटरनेशनल रन
विराट कोहली (Virat Kohli) ने बतौर कप्तान 11956 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। 44 रन और बनाते ही वह 12000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (15440 रन) और साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (14878 रन) ने बतौर कप्तान यह कारनामा किया है।
जेम्स एंडरनसन के 900 इंटरनेशनल विकेट
तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) के नाम अभी 898 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं। 2 विकेट और हासिल करते ही वह 900 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के छठे गेंदबाज बन जाएंगे।
अब तक मुथैया मुरलीधरन (1347), शेन वॉर्न (1001), अनिल कुंबले (956), ग्लेन मैक्ग्राथ (949) और वसीम अकरम ने ही यह कारनामा किया है।
Win Big, Make Your Cricket Tales Now