Advertisement

3 खिलाड़ी जिन्होंने IPL में ली है सबसे ज्यादा हैट्रिक, लिस्ट के टॉप पर 40 साल का खिलाड़ी

Top 3 Players With Most Hat tricks in IPL History: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा हैट्रिक अमित मिश्रा के नाम है।

Advertisement
Cricket Image for 3 खिलाड़ी जिन्होंने IPL में ली है सबसे ज्यादा हैट्रिक, लिस्ट के टॉप पर 40 साल का ख
Cricket Image for 3 खिलाड़ी जिन्होंने IPL में ली है सबसे ज्यादा हैट्रिक, लिस्ट के टॉप पर 40 साल का ख (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 22, 2023 • 10:46 AM

Most Hat tricks in IPL History: IPL 2023 का आगाज 31 मार्च से होगा। इस टूर्नामेंट में कई सारे रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में जिसे सभी गेंदबाज़ अपने नाम करना चाहेंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने के रिकॉर्ड के बारे में। यह रिकॉर्ड फिलहाल भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा के नाम है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 22, 2023 • 10:46 AM

3. अजीत चंदीला (Ajit Chandila)

Trending

राइट आर्म ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी करने वाले अजीत चंदीला ने साल 2012 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ हैट्रिक हासिल की थी। इस लिस्ट में वह तीसरे पायदान पर काबिज हैं। अजीता चंदीला ने साल 2012 और साल 2013 में आईपीएल खेला जिसके दौरान उन्होंने कुल 11 विकेट चटकाए। इसी बीच उन पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे जिसमें वह दोषी पाए गए और उनका आईपीएल करियर पूरी तरह खत्म हो गया। अजीत के अलावा आईपीएल में एक हैट्रिक कई सारे अन्य खिलाड़ियों ने भी हासिल की है।

2. युवराज सिंह (Yuvraj Singh)

इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। युवराज ने आईपीएल में हैट्रिक लेने का कारनामा एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार किया है। युवराज ने साल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हैट्रिक चटकाई थी।

बता दें कि युवराज सिंह ने अपने आईपीएल करियर में 132 मुकाबलों में कुल 36 विकेट और 2750 रन बनाए। साल 2019 में उन्होंने आईपीएल से रिटायरमेंट की घोषणा की थी।

1. अमित मिश्रा (Amit Mishra)

40 वर्षीय अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक चटकाने वाले खिलाड़ी हैं। मिश्रा ने इस कैश रिच लीग इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक यह कारनामा तीन बार किया है। मजे की बात यह है कि यह खिलाड़ी अब तक आईपीएल का एक एक्टिव प्लेयर है। आईपीएल 2023 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते नज़र आएंगे।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

इस फिरकी गेंदबाज़ ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 154 मैचों में कुल 166 विकेट चटकाएं हैं। अगर लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से उन्हें मैदान पर उतरने का मौका मिलता है तो यह आंकड़ें ओर भी शानदार हो सकते हैं।

Advertisement

Win Big, Make Your Cricket Tales Now

Advertisement