Union minister kiren rijiju
Advertisement
पीवी सिंधु 'नई जिंदगी', 'नए लक्ष्यों' के साथ सीजन के लिए तैयार
By
IANS News
January 13, 2025 • 17:30 PM View: 180
Union Minister Kiren Rijiju: भारत की दिग्गज शटलर और दो बार की मेडलिस्ट पीवी सिंधु अपनी शादी के बाद वापस प्रतिस्पर्धी खेल पर अपना फोकस कर रही हैं। उन्होंने नए सीजन के लिए 'नए लक्ष्य' निर्धारित किए हैं। सिंधु ने पिछले साल उदयपुर में हैदराबाद के बिजनेसमैन वेंकट दत्त साई के साथ शादी की है। वह मंगलवार से इंडिया ओपन, बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 में हिस्सा लेंगी, जो शादी के बाद उनका पहला टूर्नामेंट भी होगा।
सिंधु ने टूर्नामेंट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईएएनएस को बताया, "नया साल है, तो नए लक्ष्य हैं, नई जिंदगी है और नया दौर है। मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह मेरे लिए शादी के बाद और नए सीजन का पहला टूर्नामेंट है, और वो भी अपने देश में। मैंने पिछले साल चोट की वजह से यह टूर्नामेंट मिस कर दिया था। मैं इसे लेकर तैयार हूं और उम्मीद है कि अच्छा प्रदर्शन करूंगी।"
सिंधु ने 2017 में इंडिया ओपन जीता था और 2018 में वह उपविजेता रही थीं। इसके बाद 2019 और 2022 में वह सेमीफाइनल तक पहुंचीं, लेकिन 2023 में पहले दौर में बाहर हो गईं। चोट के कारण उन्होंने पिछले साल का सुपर 750 टूर्नामेंट भी नहीं खेला था।
Advertisement
Related Cricket News on Union minister kiren rijiju
Advertisement
Cricket Special Today
-
- 18 Mar 2024 07:47
-
- 16 Mar 2024 07:24
Advertisement