Dhruv jurel vht
NZ वनडे सीरीज से पहले फौजी के लड़के का धमाका, VHT में ठोक दिए 101 गेंदों में 160 रन
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए एक यादगार पारी खेली। सोमवार, 29 दिसंबर को राजकोट के सनोसारा क्रिकेट ग्राउंड ‘ए’ में खेले गए एलीट ग्रुप बी मुकाबले में उन्होंने उत्तर प्रदेश की ओर से बड़ौदा के खिलाफ नाबाद 160 रन बनाकर मेला लूट लिया। जुरेल की इस बेहतरीन पारी की बदौलत उत्तर प्रदेश ने 50 ओवरों में 7 विकेट पर 369 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
24 वर्षीय जुरेल ने 101 गेंदों की अपनी पारी में 15 चौके और 8 छक्के लगाए। उनकी बल्लेबाज़ी में ताकत और टाइमिंग का शानदार मिश्रण देखने को मिला। ये उनके लिस्ट-ए करियर का पहला शतक रहा, जिसे उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ पूरा किया। मौजूदा टूर्नामेंट में वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 61 गेंदों पर 80 रन और चंडीगढ़ के खिलाफ 57 गेंदों में 67 रन की उपयोगी पारियां खेली थीं।
Related Cricket News on Dhruv jurel vht
Cricket Special Today
-
- 12 Jun 2025 01:27
-
- 18 Mar 2024 07:47