Kolkata knight riders vs kings
ट्रिनबैगो नाइटराइडर्स की हार पर रसल ने अपनी पोस्ट में जताया गुस्सा
इस मुक़ाबले में नाइटराइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया था और 19.1 ओवर में वह तीन विकेट के नुक़सान पर 168 रन बना लिए थे। उसके बाद मैदान के छह में से तीन फ्लडलाइट्स ख़राब हो गईं। इसके कारण खिलाड़ियों को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा, जब यह सब हुआ, उस समय रात के 8.58 बजे थे। इसके बाद फ्लटलाइट्स को ठीक करने में अच्छा-ख़ासा समय लग गया। पांच ओवर के मैच के कट ऑफ़ टाइम से ठीक पांच मिनट पहले 10.51 बजे मैच एक बार फिर से शुरू किया गया।
मैच अधिकारियों ने इस परिस्थिति को ख़राब रोशनी या बारिश के दौरान की तरह मानते हुए डीएलएस पद्धति के तहत लक्ष्य को संशोधित किया और रॉयल्स को क्वालिफ़ायर 2 में पहुंचने के लिए पांच ओवरों में 60 रन बनाने का लक्ष्य दिया। दक्षिण अफ़्रीकी पावर-हिटर डेविड मिलर ने बिना किसी कठिनाई के 17 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाते हुए, लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
Related Cricket News on Kolkata knight riders vs kings
Cricket Special Today
-
- 12 Jun 2025 01:27
-
- 18 Mar 2024 07:47