Matthew gilkes catch
26 साल के Matthew Gilkes ने करिश्मे को दिया अंजाम, बाउंड्री पर पकड़ा सुपरमैन कैच; देखें VIDEO
Matthew Gilkes Catch: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग का 15वां सीजन (BBL 2025-26) खेला जा रहा है जहां बीते रविवार, 28 दिसंबर को मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) की टीम ने महज़ 14 ओवर में 129 रनों का लक्ष्य हासिल करके सिडनी थंडर (Sydney Thunder) की टीम को 9 विकेट से धूल चटाई। गौरतलब है कि भले ही ये मुकाबला सिडनी की टीम नहीं जीती, लेकिन उनके 26 साल के खिलाड़ी मैथ्यू गिलकेस (Matthew Gilkes) ने बाउंड्री पर एक सुपरमैन कैच पकड़कर फैंस का दिन बना दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना मेलबर्न स्टार्स की इनिंग के 10वें ओवर में घटी। सिडनी थंडर के लिए ये ओवर हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस ग्रीन करने आए थे जिन्होंने अपनी चौथी गेंद पर विपक्षी बल्लेबाज़ जो क्लार्क को फंसाया। इस दाएं हाथ के खिलाड़ी ने क्रिस ग्रीन को एक बड़ा शॉट मारने की कोशिश में कवर की तरफ कैच उठा दिया था जिसके बाद ही 26 साल के मैथ्यू गिलकेस का कमाल देखने को मिला।
Related Cricket News on Matthew gilkes catch
Cricket Special Today
-
- 12 Jun 2025 01:27
-
- 18 Mar 2024 07:47