Michael vaughan reaction
मिचेल स्टार्क की गेंद पर हैरी ब्रूक स्लिप में थमा बैठे आसान कैच, उतर गया माइकल वॉन का चेहरा; VIDEO वायरल
ब्रिस्बेन में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ऐसा शॉट खेल बैठे, जिसका नतीजा उन्हें महंगा पड़ गया। मिचेल स्टार्क की गेंद पर ब्रूक स्लिप में आसान कैच दे बैठे और जैसे ही आउट हुए, कमेंट्री बॉक्स में मौजूद माइकल वॉन का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स इसे बार-बार देखकर मज़े ले रहे हैं।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज टेस्ट सीरीज 2025-26 के दूसरे टेस्ट में गुरुवार(4 दिसंबर) को गाबा में पहले दिन इंग्लैंड के उप-कप्तान हैरी ब्रूक सिर्फ 31 रन बनाकर आउट हो गए। मिचेल स्टार्क की शानदार गेंद पर ब्रूक स्लिप में कप्तान स्टीव स्मिथ के हाथों कैच थमा बैठे। ये घटना इंग्लैंड की पहली पारी के 40वें ओवर की दूसरी गेंद पर हुई, जहां ब्रूक ने बाहर की गेंद पर गलत शॉट खेला और स्मिथ ने बिना गलती किए गेंद को लपक लिया।
Related Cricket News on Michael vaughan reaction
Cricket Special Today
-
- 12 Jun 2025 01:27
-
- 18 Mar 2024 07:47