Most ducks t20 asia cup history
वो 3 खिलाड़ी जो T20 Asia Cup में सबसे ज्यादा बार हुए Duck पर OUT, पाकिस्तान का एक खिलाड़ी है लिस्ट में शामिल
Top-3 Players With Most Ducks In T20 Asia Cup History: टी20 एशिया कप 2025 का आगाज मंगलवार, 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में होगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार डक यानी जीरो पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। गौरतलब है कि इस लिस्ट में एक पाकिस्तानी खिलाड़ी भी शामिल है।
3. आसिफ अली (Asif Ali): पाकिस्तान के 33 वर्षीय बल्लेबाज़ आसिफ अली इस अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट में तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। जान लें कि उन्होंने टी20 एशिया कप में अब तक सिर्फ 6 मुकाबले खेले हैं जिसके दौरान वो 2 बार बिना खाता खोले ही आउट हुए। इतना ही नहीं, इस टूर्नामेंट में आसिफ का प्रदर्शन भी बेहद निराशाजनक रहा और वो 5 इनिंग के दौरान बैटिंग करते हुए सिर्फ और सिर्फ 41 रन ही जोड़ पाए। आसिफ ने साल 2023 में पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल खेला था।
Related Cricket News on Most ducks t20 asia cup history
Cricket Special Today
-
- 12 Jun 2025 01:27
-
- 18 Mar 2024 07:47