Retirement u turn
रिटायरमेंट से यू-टर्न लेने वाली Dane van Niekerk की हुई क्रिकेट में वापसी, साउथ अफ्रीका की इस टीम में हुआ चयन
साउथ अफ्रीका की पूर्व कप्तान और आलराउंडर डेन वैन नीकेर्क ने सोमवार, 25 अगस्त 2025 को अपना संन्यास वापस ले लिया और तुरंत ही राष्ट्रीय ट्रेनिंग कैंप की 20 सदस्यीय सूची में जगह बना ली। यह कदम सीधे तौर पर आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की तैयारी का हिस्सा है, जिससे टीम को अनुभव और लीडरशिप का बड़ा बूस्ट मिलने की उम्मीद है।
साउथ अफ्रीका की 32 साल की लेग स्पिन आलराउंडर वैन नीकेर्क ने 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। इससे पहले 2021 के बाद वे टीम से बाहर रहीं और 2 किलोमीटर के फिटनेस टेस्ट में चंद सेकंड पीछे रह जाने के कारण घर में खेले गए आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चयन से वंचित रह गई थीं। आज उन्होंने सोशल मीडिया पर वापसी का ऐलान करते हुए कहा कि देश के लिए खेलने की कसक ने उन्हें फिर मैदान पर लौटने के लिए प्रेरित किया।
Related Cricket News on Retirement u turn
Cricket Special Today
-
- 12 Jun 2025 01:27
-
- 18 Mar 2024 07:47