World Cup Trivia: वो 4 खिलाड़ी जिन्होंने 2 देशों के लिए खेला ODI वर्ल्ड कप

Updated: Sat, Sep 23 2023 11:26 IST
Image Source: Google

Cricket World Cup Trivia: इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए वर्ल्ड कप खेले। लेकिन वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने एक नहीं दो देशों के लिए वर्ल्ड कप खेला है।

दो देशों के लिए वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले पहले खिलाड़ी थे केप्लर वैसल्स (Kepler Wessels)। जो 1983 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले फिर ऑस्ट्रेलिया टीम से अलग होकर अपने देश साउथ अफ्रीका चले गए। बैन हटने के बाद 1992 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका टीम की वापसी हुई और वैसल्स टीम के कप्तान बने।

उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने उस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। 

इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम है इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) का। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर इयोन मोर्गन 2007 वर्ल्ड कप में आयरलैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा थे।

इसके बाद वह इंग्लैंड चले गए और लगातार तीन वर्ल्ड कप खेले। 2011, 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में मोर्गन इंग्लैंड टीम के अहम खिलाड़ी रहे। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने 2019 में अपना पहला वर्ल्ड कप जीता। 

आयरलैंड में जन्मे एड जॉयस (Ed Joyce) 2007 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे। लेकिन फिर वापस अपने देश आयरलैंड लौट गए और आयरिश टीम के लिए 2011 और 2015 वर्ल्ड कप खेला।

हालांकि दोनों ही देशों के लिए वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा। 

आखिरी नाम है एंडरसन कमिंस (Anderson Cummins) का जिनके दो वर्ल्ड कप खेलने के बीच में 15 साल का अंतर था। कमिंस ने 1992 में वेस्टइंडीज के लिए वर्ल्ड कप डेब्यू किया था और भारत के खिलाफ मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे। इसके बाद 2007 वर्ल्ड कप में एंडरसन ने वापसी की कनाडा के लिए खेलते हुए और उस समय उनकी उम्र थी 41 साल। एंडरसन ने कनाडा के लिए तीन मैच में 2 विकेट लिए थे।

Also Read: Live Score

बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज़ 5 अक्तूबर से होने जा रहा है जहां इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। पिछली बार जब ये दोनों टीमें वर्ल्ड कप में भिड़ी थी तो वो 2019 का वर्ल्ड कप का फाइनल था जिसे सुपर ओवर में इंग्लैंड ने जीतकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऐसे में कीवी टीम उस हार का बदला लेने के लिए बेताब होगी।

TAGS

தொடர்புடைய கிரிக்கெட் செய்திகள்

அதிகம் பார்க்கப்பட்டவை