ये हैं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली दुनिया की टॉप-5 टीमें

Updated: Fri, Dec 13 2019 12:31 IST
Twitter

मौजूदा समय में में टी-20 क्रिकेट फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय हो गया है। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला मैच17 फरवरी 2005 को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इसके बात अब तक इस फॉर्मेट में 1000 से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं। आइए जानते हैं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टॉप 5 टीमों के बारे में।

वेस्टइंडीज

दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच बार मैच जीतने के मामले में पहले नंबर पर हैं। वेस्टइंडीज ने 119 मैच खेले हैं जिसमें 51 मैच जीते और 61 मैच हारे हैं। जबकि 1 मैच टाई और 4 मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं।  


श्रीलंका

2014 की चैंपियन श्रीलंका इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। श्रीलंका ने अब तक 123 मैच खेले हैं, जिसमें 59 मैच जीते हैं और 61 में हार मिली है। 1 मैच टाई और 1 बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है।


बांग्लादेश

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अब तक 92 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 30 मैच में जीत और 60 में हार मिली है। 2 मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं।


न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अब तक 126 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 61 में जीत और 56 में हार मिली है। 6 मैच टाई और 3 मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं। 


पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अब तक 149 टी-20 इंटरनेशनल मैच खले हैं, जिसमें 90 में जीत और 55 में हार मिली है। 3 मैच टाई औऱ 1 बिना परिणाम के खत्म हुए हैं।


यह आंकड़े 13 दिसंबर 2019 तक के हैं। 
 

TAGS

தொடர்புடைய கிரிக்கெட் செய்திகள் ::

அதிகம் பார்க்கப்பட்டவை