Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी, जो ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतने के सपने को तोड़ सकते हैं

India vs Australia WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून को द ओवल स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस महामुकाबले के लिए 12 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा

Advertisement
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी, जो ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतने के सपने को तोड़ सकते
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी, जो ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतने के सपने को तोड़ सकते (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 02, 2023 • 04:09 PM

India vs Australia WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून को द ओवल स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस महामुकाबले के लिए 12 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। भारत की टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है, वहीं ऑस्ट्रेलिया पहली बार। आइए जानते हैं वो 3 खिलाड़ी को जो ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का सपना तोड़ सकते हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 02, 2023 • 04:09 PM

विराट कोहली

Trending

विराट कोहली साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन शतक जड़ चुके हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 16 मैच में 1033 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है और 24 टेस्ट में 48.26 क औसत से 1979 रन बना चुके हैं। 

शुभमन गिल

साल 2023 में शुभमन गिल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, उन्होंने इस साल तीनों फॉर्मेट में अपना कमाल दिखाया। गिल ने साल की शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी गिल ने शतक जड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पांच टेस्ट मैच में गिल की औसत 51.62 की रही है। आईपीएल 2023 में उन्होंने तीन शतक जड़े और 890 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती।

मोहम्मद शमी

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी मौजूद भारतीय टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज है। शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट में 31.27 की औसत से 40 विकेट लिए हैं। इसके अलावा इंग्लैंड की सरजमीं पर भी शमी का रिकॉर्ड शानदार रहा है। वह इंग्लैंड में 13 मैच में 38 विकेट हासिल कर चुके हैं। हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2023 में शमी का प्ररदर्शन बेहतरीन रहा था। 17 मैच में 28 विकेट लेकर उन्होंने इस सीजन पर्पल कैप जीती। 

Advertisement

Win Big, Make Your Cricket Tales Now

Advertisement