Advertisement
Advertisement
Advertisement

Mohammed kaif

'बाकी टीमों को यूएसए से डर लग रहा होगा', क्या मोहम्मद कैफ की बात में है दम?
Image Source: Google
Advertisement

'बाकी टीमों को यूएसए से डर लग रहा होगा', क्या मोहम्मद कैफ की बात में है दम?

By Shubham Yadav June 03, 2024 • 11:01 AM View: 493

एरॉन जोन्स और एंड्रीस गौस के तूफानी अर्धशतकों के दम पर अमेरिका ने रविवार (2 जून) को  डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में कनाडा को 7 विकेट से हरा दिया। कनाडा के 194 रन के जवाब में अमेरिका ने 17.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाकर जीत हासिल की। ये टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य है। 

इस मैच में अमेरिका के लिए आरोन जोन्स ने 40 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए। उन्होंने 10 छक्के और 4 चौके लगाए और उनके रन 235 के स्ट्राइक रेट से आए। जोन्स की ये पारी देखकर भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने भी इस खिलाड़ी की तारीफ की। उन्हें लगता है कि जोन्स की मौजूदगी को देखते हुए अब अन्य टीमें अमेरिका से डरेंगी। बचे हुए मैचों में यूएसए का सामना भारत, पाकिस्तान और आयरलैंड से होना है।

Advertisement

Related Cricket News on Mohammed kaif