Suryakumar yadav match fee
एशिया कप के साथ करोड़ों दिल भी जीत गए सूर्यकुमार यादव, पूरे टूर्नामेंट की मैच फीस कर दी दान
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दुबई में पाकिस्तान पर पांच विकेट से जीत हासिल करने और नौवीं बार एशिया कप खिताब जीतने के बाद एक बड़ा ऐलान किया। सूर्या ने घोषणा की कि वो एशिया कप 2025 की अपनी सारी मैच फीस भारतीय सेना को दान कर देंगे। सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं व्यक्तिगत रूप से इस टूर्नामेंट (सभी मैचों की) की अपनी सारी मैच फीस भारतीय सेना को देना चाहता हूं।"
भारतीय टीम के एशिया कप जीतने के बाद भी काफी ड्रामा देखने को मिला। पुरस्कार वितरण समारोह में भारत ने पाकिस्तान के गृह मंत्री और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद चैंपियन टीम ने अंततः बिना किसी पदक के ही अपनी जीत का जश्न मनाया। समारोह काफी देरी से शुरू हुआ, जिसमें व्यक्तिगत पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया। भारत द्वारा ट्रॉफी लेने से इनकार करने के बावजूद, नक़वी मंच पर ही रहे और ट्रॉफी उन्हें नहीं सौंपी गई।
Related Cricket News on Suryakumar yadav match fee
Cricket Special Today
-
- 12 Jun 2025 01:27
-
- 18 Mar 2024 07:47