Third biggest win
New Zealand ने रच दिया इतिहास, England और Australia के बाद टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाली बनी तीसरी टीम
New Zealand Register Third Biggest Win In Test: बुलावायो में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ न्यूज़ीलैंड ने ऐसा कमाल कर दिखाया, जो टेस्ट क्रिकेट में बेहद कम देखने को मिलता है। तीन दिन में खत्म हुए मैच में कीवी टीम ने बैट और बॉल दोनों से दबदबा बनाते हुए एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवा लिया।
शनिवार, 9 अगस्त को बुलावायो के क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब में न्यूज़ीलैंड ने ज़िम्बाब्वे को पारी और 359 रन से हराकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पारी और रनों के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली। इससे पहले पारी और रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है, जिसने 1938 में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 579 रन से हराया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2002 में साउथ अफ्रीका को पारी और 360 रन से मात दी थी। अब न्यूज़ीलैंड का यह कारनामा तीसरे नंबर पर दर्ज हो गया है।
Related Cricket News on Third biggest win
Cricket Special Today
-
- 12 Jun 2025 01:27
-
- 18 Mar 2024 07:47