IPL 2025 के 3 भारतीय क्रिकेटर, जिन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में कभी No-Ball नहीं डाली

Updated: Fri, Apr 04 2025 15:55 IST
Image Source: BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन खेला जा रहा है। अभी तक हुए मुकाबलों में  कई रिकॉर्ड बन चुके हैं। आज हम आपको मौजूदा सीजन में खेल रहे तीन भारतीय खिलाड़ियों के बार में, जिन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई नो बॉल ( कम से कम तीस ओवर) नहीं डाली है। 

अक्षर पटेल 

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान औऱ ऑलराउंडर अक्षर पटेल 2014 से आईपीएल खेल रहे हैं और उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में नो बॉल नहीं डाले है। उन्होंने 150 ओवर गेंदबाजी की है और कभी भी ओवरस्टेप या कमर से ऊपर फुलटॉस (नो बॉल) नहीं फेंकी है। अक्षर पटेल अभी तक आईपीएल में 123 विकेट हासिल कर चुके हैं। 

रोहित शर्मा

इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम भी शुमार है और आपको चौंकान नहीं चाहिए। आईपीएल के शुरूआती सीजनों में रोहित ने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाया था। हालांकि उन्होंने साल 2014 से अभी तक आईपीएल में एक पूरा ओवर नहीं डाला है।

रोहित ने आईपीएल में 56.4 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें 15 विकेट लिए हैं। जिसमें एक हैट्रिक शामिल है,लेकिन उन्होंने कभी नो बॉल नहीं डाली। बता दें विराट कोहली औऱ शिखर धवन के बाद रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। 

मोहसिन खान

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऐसा बहुत कम देखा गया है कि कोई तेज गेंदबाज नो बॉल ना डाले, जैसे कि दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 32 नो बॉल डाली है। इस लिस्ट में लखनऊ सुपर जायंट्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान है, जिन्होंने आईपीएल इतिहास मे81 ओवर डाले हैं औऱ एक बी नो बॉल नहीं डाला है। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 24 मैच में 27 विकेट लिए हैं। हालांकि चोटिल होकर मोहसिन इस सीजन से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है। 

TAGS

தொடர்புடைய கிரிக்கெட் செய்திகள் ::

அதிகம் பார்க்கப்பட்டவை