IPL 2023: 3 खिलाड़ी जिन्हें पंजाब किंग्स जॉनी बेयरस्टो की जगह टीम में कर सकती है शामिल

Updated: Fri, Mar 24 2023 17:32 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 की शुरुआत होने में लगभग एक हफ्ते का समय रह गया है। सभी टीमों टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जमकर पसीना बहा रही है। सभी टीमें मैदान पर अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन बनाने में भी जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरफ टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kigns) को बहुत बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए है। 

सूत्रों के मुताबिक, अक्टूबर में टूटे पैर और टखने की सर्जरी कराने वाले बेयरस्टो के कुछ हफ़्ते में ठीक होने और चलने की उम्मीद है, लेकिन लंबे समय तक चोटिल रहने के कारण ईसीबी ने उन्हें आगामी आईपीएल सीजन के लिए एनओसी नहीं देने का फैसला किया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि वो जून में होने वाली एशेज सीरीज में फिट रहे। तो हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें पंजाब की टीम बेयरस्टो के रिप्लेसमेंट के रूप में अपने साथ जोड़ सकती हैं। 

1. डेविड मलान 

पंजाब की टीम जॉनी बेयरस्टो की जगह उनके ही देश के खिलाड़ी डेविड मलान को अपने साथ जोड़ सकती हैं। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज 2021 में पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुका हैं लेकिन उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था। मलान के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। 

टी20 में उनके पास जिस तरह का अनुभव है पंजाब की टीम को उसका फायदा जरूर उठाना चाहेंगे। वहीं मलान भी इस लीग में अपने आपको साबित करना चाहेंगे। बाएं हाथ के बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 58 मैच खेले है और 134.07 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1810 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 15 अर्धशतक देखने को मिले है। 

2. ट्रेविस हेड 

एक और बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हेड की बात करें तो वो इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे है और उन्हें टी20 का अच्छा खासा अनुभव है जिसका फायदा पंजाब को उठाना चाहिए। हेड को आईपीएल में खेलने का अनुभव भी है। अगर वो पंजाब किंग्स की टीम में आते है तो टॉप आर्डर को मजबूती मिलेगी।  

ट्रेविस हेड के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 101 मैच खेले है और 131.39 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2285 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 9 अर्धशतक लगाए है। आपको बता दे कि हेड ने आईपीएल 2023 की नीलामी में हिस्सा लिया था लेकिन उनको खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। 

3. रासी वैन डेर डूसन

 

दक्षिण अफ्रीका के शानदार बल्लेबाज रासी वैन डेर डूसन आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। इस सीजन में उन्होंने 3 मैच खेले थे लेकिन वो अपनी छाप छोड़ नहीं पाए थे। उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ 22 रन बनाये थे। हालाँकि एक खराब सीजन से इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज की काबिलियत पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

रासी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वो इस समय आईपीएल जैसी बड़ी लीग में अपनी उपयोगिता को साबित करने के लिए बेताब होगा। ऐसे में वो पंजाब किंग्स के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 41 मैच में रिप्रेजेंट किया है और 128.73 के स्ट्राइक रेट से 1044 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक भी जड़े है।
 

TAGS

தொடர்புடைய கிரிக்கெட் செய்திகள் ::

அதிகம் பார்க்கப்பட்டவை