आईपीएल फ्लैशबैक: पिछले 11 सालों में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरैंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी

Updated: Sun, Mar 17 2019 12:07 IST
CRICKETNMORE

आईपीएल में हर साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता है। ये उपलब्धि भारतीय बल्लेबाजों से ज्यादा विदेशी बल्लेबाजों ने अपने नाम की है। ऐसे में आइये आज जानते है आईपीएल में ऑरेंज कैप हासिल करने वाले बल्लेबाजों के नाम।

शॉन मार्श

साल 2008 में आईपीएल के पहले संस्करण में ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ने सबसे ज्यादा इन बनाते हुए ऑरेंज कैप हासिल किया। किंग्स इलेवन पंजाब के तरफ से खेलते हुए उन्होंने 11 मैचों में कुल 616 रन बनाए थे।

मैथ्यू हेडन

साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ऑरेंज कैप जीते। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 12 मैचों में कुल 572 रन बनाए थे।

सचिन तेंदुलकर 

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने तीसरें संस्करण में 15 मैचों में 618 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम किया। सचिन ने यह उपलब्धि मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलते हासिल की थी। 

क्रिस गेल

साल 2011 में विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज क्रिस गेल ने ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। तब गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के तरफ से खेलते हुए सिर्फ 12 मैचों में 608 रन बनाए थे।

क्रिस गेल

गेल ने 2012 में भी अपने बैटिंग का जलवा दिखाते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। आरसीबी के तरफ से खेलते हुए गेल ने टूर्नामेंट में 15 मैचों  में शानदार 733 रन बनाए थे।

माइकल हसी

'मिस्टर क्रिकेटर' माइकल हसी ने साल 2013 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16 मैचों में कुल 733 रन बनाए। उन्होंने यह कारनामा चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए किया।

रॉबिन उथप्पा

भारतीय बल्लेबाज रोबिन उथप्पा आईपीएल के सातवें संस्करण में ऑरेंज कैप के विजेता बनें। उथप्पा ने उस सीजन के 16 मैचों में कुल 660 रन बनाए थे।

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर ने साल 2015 में 14 मैचों में कुल 562 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। उन्होंने यह कारनामा सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से खेलते हुए किया।

विराट कोहली

भारतीय कप्तान ने आरसीबी के तरफ से खेलते हुए साल 2016 में 16 मैचों में कुल 973 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम किया। यह आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गए सर्वाधिक रन हैं।

डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2017 में एक बार फिर बैटिंग में अच्छे हाथ दिखाते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। वार्नर ने उस सीजन में 14 मैचों में कुल 641 रन बनाए।

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज केन विलियमसन ने आईपीएल के 11वें संस्करण में 17 मैचों में कुल 735 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। विलियमसन ने यह उपलब्धि सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए हासिल की।

TAGS

தொடர்புடைய கிரிக்கெட் செய்திகள்

அதிகம் பார்க்கப்பட்டவை