21 नवंबर 2022 को बेंगलुरु में तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) ने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के विरुद्ध 141 गेंद में 277 रन बनाकर लिस्ट ए क्रिकेट (वनडे) में सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इसके लिए 2002 में ग्लैमॉर्गन के विरुद्ध मैच में, सरे के एलिस्टर ब्राउन (Ali Brown) के 268 के रिकॉर्ड को तोड़ा- ये चेल्टनहैम एंड ग्लूस्टर ट्रॉफी का मैच था।
मौजूदा दौर टी20 क्रिकेट का है और कई बल्लेबाज वनडे क्रिकेट को टी20 की स्टाइल में खेल रहे हैं। जब ब्राउन ने 268 रन के साथ लिमिटेड ओवर क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाया तो टी20 क्रिकेट नहीं थी। ऐसे स्कोर बनाना तब आसान नहीं था। उन्होंने तब ग्रीम पोलक का जो पिछला रिकॉर्ड तोड़ा वह 222 रन (1974-75 में बॉर्डर के विरुद्ध वेस्टर्न प्रोविंसके लिए) का था। ब्राउन- 30 चौके, 12 छक्के और 160 गेंद खेले। पहले 100 रन 80 गेंद में लेकिन अगली 54 गेंद में 10 चौके और 6 छक्के लगाकर लिस्ट ए क्रिकेट में अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा किया (पहला : 1997 में हैम्पशायर के विरुद्ध 40 ओवर के एक्सा लाइफ लीग मैच में 119 गेंद में 203 रन)। यूं तो इस मैच में कई और रिकॉर्ड भी टूटे पर ये खास थे :
* सरे का 438-5 का स्कोर- वनडे मैच में सबसे बड़ा स्कोर।
* एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन (सरे 438+ ग्लैमर्गन 429) बने।
* सबसे महंगी वनडे गेंदबाजी- डैरेन थॉमस 9 ओवर में 108 रन। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में 9 ओवर के सबसे महंगे स्पैल का रिकॉर्ड।