yuvraj singh birthday special
Happy Birthday Yuvraj : 2007 और 2011 में हीरो तो 2014 में विलेन, कभी नहीं मिला बाकियों जितना क्रेडिट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह आज यानि (12 दिसंबर) को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। युवी को उनके इस खास दिन पर दुनियाभर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। युवी से जुड़ी फैंस के मन में कई यादें हैं फिर चाहे वो 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में उनका योगदान हो या फिर 2011 वनडे वर्ल्ड कप में उनका धमाकेदार प्रदर्शन हो।
युवराज के टी-20 वर्ल्ड कप में एक ओवर में लगाए गए 6 छक्के हों या 2011 वर्ल्ड कप में खून की उल्टियों के साथ खेलना हो, ऐसी कई यादें हैं जो युवी के फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे लेकिन एक सच ये भी है कि युवी को कभी भी उतना क्रेडिट नहीं मिला जितना वो डिजर्व करते हैं। जब भी 2007 और 2011 वर्ल्ड कप की जीत पर बात होती है तो सिर्फ एमएस धोनी और गौतम गंभीर की पारियों की बात होती है लेकिन पूरे टूर्नामेंट में युवी द्वारा किए गए ऑलराउंड प्रदर्शन की उतनी चर्चा नहीं होती है जो इस खिलाड़ी के फैंस को बहुत बुरा लगता है।
Related Cricket News on yuvraj singh birthday special
Cricket Special Today
-
- 18 Mar 2024 07:47
-
- 16 Mar 2024 07:24