Tim david six
Tim David ने मारा स्टेडियम पार छक्का, फैंस बोले- '120M से भी ज्यादा दूर गया है'
Tim David Six: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ टिम डेविड (Tim David) लंबे-लंबे छक्के मारते हैं और ऐसा ही उन्होंने स्कॉटलैंड (SCO vs AUS 2nd T20I) के खिलाफ The Grange Club में खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान भी किया। इस मुकाबले में डेविड को सिर्फ 7 बॉल खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 242.86 की स्ट्राइक रेट से 17 रन ठोके। इसी बीच टिम डेविड के बैट से ऐसा मॉन्स्टर छक्का निकला जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
टिम डेविड का ये सिक्स ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के आखिरी ओवर में देखने को मिला। स्कॉटलैंड के लिए ये ओवर ब्रैडली व्हील कर रहे थे। इस ओवर में टिम डेविड ने उन्हें पहली दो गेंदों पर एक के बाद एक लगातार छक्के जड़े। इसी बीच व्हील के खिलाफ डेविड का दूसरा छक्का इतना ताकत से मारा गया था कि ये बॉल सीधा स्टेडियम के बाहर ही पहुंच गई। फैंस ये देखकर हैरान हैं। सोशल मीडिया पर वो इस छक्के का वीडियो शेयर करके ये दावा कर रहे हैं कि टिम डेविड का ये शॉट 120M से भी ज्यादा दूर गिरा।
Related Cricket News on Tim david six
Cricket Special Today
-
- 18 Mar 2024 07:47
-
- 16 Mar 2024 07:24