भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

Updated: Thu, Dec 10 2020 12:54 IST
Image Credit: Twitter

क्रिकेट के सबसे पुराने और लंबे फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट में भारत टॉप टीमों में से एक हैं। सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने और जीतने के मामले में भारतीय टीम टॉप 5 टीमों का हिस्सा है। मौजूदा समय में भारत दुनिया की सबसे मजबूत टेस्ट टीमों में से एक है। हर बड़ा खिलाड़ी चाहे बल्लेबाज हो या गेंदबाज भारत के खिलाफ टेस्ट में अपना बेस्ट देना चाहता है। आज आपको बताते हैं भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट (Most wickets against India in Tests) लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में। 

जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ 27 टेस्ट मैच की 52 पारियों में 110 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने चार बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। एक मुकाबले में उनका बेस्ट प्रदर्शन 43 रन देकर 9 विकेट रहा है।

 

मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने भारत के खिलाफ 22 टेस्ट मैच की 32 पारियों में 105 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने सात बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। एक मुकाबले में उनका बेस्ट प्रदर्शन 110 रन देकर 11 विकेट रहा है।

 

इमरान खान

पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री और पूर्व ऑलराउंडर इमरान खान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। इमरान ने भारत के खिलाफ खेले गए 23 टेस्ट मैच की 38 पारियों में 94 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने छह बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। एक मुकाबले में उनका बेस्ट प्रदर्शन 79 रन देकर 11 विकेट रहा है।

 

 नाथन लियोन

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ खेले गए 18 टेस्ट मैच की 34 पारियों में 85 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंन सात बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। एक मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 286 रन देकर 12 विकेट रहा है।

 

मैल्कम मार्शल

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल ने भारत के खिलाफ खेले गए 17 टेस्ट मैच की 30 पारियों में 76 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। एक मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 89 रन देकर 11 विकेट रहा है।

TAGS

தொடர்புடைய கிரிக்கெட் செய்திகள் ::

அதிகம் பார்க்கப்பட்டவை