
Parthiv Patel played in the IPL for six different teams across six seasons (Image Source: Twitter)
Parthiv Patel IPL: अक्सर इस रिकॉर्ड की चर्चा तो होती है कि एक खिलाड़ी अपने आईपीएल करियर में कितनी टीम के लिए खेला पर ये तो किस्सा ही अलग है। लगातार 6 सीजन में, हर साल एक खिलाड़ी की टीम बदलती रही। एक टीम ने बाहर किया या कोई और वजह थी, तो किसी दूसरी टीम ने अपनी जरूरत में नया कॉन्ट्रैक्ट दिया। ये अनोखा रिकॉर्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल के नाम है। उनके आईपीएल करियर की चर्चा से पहले इस रिकॉर्ड में शामिल उन 6 अलग-अलग फ्रेंचाइजी का नाम जिनके लिए वे खेले :
Advertisement
2010- चेन्नई सुपर किंग्स
Advertisement
2011- कोच्चि टस्कर्स केरल