Pahalgam attack
कारगिल की याद दिलाकर धवन ने दिया अफरीदी को करारा जवाब, अब अफरीदी बोले– 'आओ चाय पिलाता हूं'
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के कश्मीर और भारतीय सेना पर विवादित बयान के बाद शिखर धवन ने उन्हें करारा जवाब दिया। धवन ने कारगिल का जिक्र करते हुए कहा कि हम वहां भी जीते थे और हमें अपनी सेना पर गर्व है। इसके जवाब में अफरीदी ने तंज कसते हुए कहा– "छोड़ो जीत-हार की बातें, आओ तुम्हें चाय पिलाता हूं।" उनकी यह बात 2019 के विंग कमांडर अभिनंदन की मशहूर “फैंटास्टिक टी” लाइन की याद दिला गई।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और भारत के पूर्व ओपनर शिखर धवन के बीच सोशल मीडिया पर जमकर तनातनी देखने को मिली। मामला शुरू हुआ अफरीदी के उस बयान से, जिसमें उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के लिए भारतीय सेना पर सवाल खड़े किए। एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर अफरीदी ने कहा – “800,000 सैनिक तैनात हैं और फिर भी हमला होता है? इसका मतलब आप फेल हो रहे हो।” उन्होंने भारतीय मीडिया को भी निशाने पर लिया और कहा – “एक घंटे में इनका मीडिया बॉलीवुड बन जाता है, हंसी आती है।”
Related Cricket News on Pahalgam attack
Cricket Special Today
-
- 18 Mar 2024 07:47
-
- 16 Mar 2024 07:24